ताजा खबरे
IMG 20241124 191105 गूगल मैप के भरोसे चल रही थी कार, पूल के नीचे गिरी, 3 की मौत Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। गूगल मैप के भरोसे चल रही कार पूल के नीचे जा गिरी। इससे तीन की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां जीपीएस सिस्टम के सहारे सफर कर रही एक कार पुल से नीचे गिर गई। हादसे में शादी समारोह में जा रहे तीन दोस्तों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि यह दुर्घटना जीपीएस सिस्टम की गलत दिशा-निर्देश और पुल की असुरक्षित स्थिति के कारण हुई।

यहां हुआ हादसा
रविवार सुबह करीब 10 बजे खालपुर-दातागंज मार्ग पर यह घटना हुई। कार रामगंगा नदी पर स्थित एक अधूरे पुल से नीचे गिर गई। हादसे में तीनों दोस्त मैनपुरी के कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। वे बरेली से बदायूं के दातागंज में एक शादी समारोह में जा रहे थे।

सर्किल अधिकारी आशुतोष शिवम ने बताया कि इस साल आई बाढ़ के कारण पुल का एक हिस्सा पहले ही नदी में गिर चुका था। यह जानकारी जीपीएस सिस्टम में अपडेट नहीं थी। चालक ने जीपीएस का अनुसरण किया और अधूरे पुल तक पहुंच गया। वहां कोई बैरिकेड्स या चेतावनी संकेत नहीं थे, जिससे कार पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से से 50 फीट नीचे नदी में गिर गई। हादसे के बाद पास के गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

वही परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुल अधूरा था और वहां कोई चेतावनी संकेत नहीं लगाया गया था। परिवार का दावा है कि तीनों युवक पूरी तरह जीपीएस पर निर्भर थे, और यही उनकी जान जाने का कारण बना। यह हादसा जीपीएस पर अत्यधिक विश्वास के साथ-साथ प्रशासनिक लापरवाही की ओर इशारा करता है। अधूरे पुल और सुरक्षा उपायों की कमी ने तीन जिंदगियां छीन लीं।


Share This News