Thar पोस्ट न्यूज़ बीकानेर। दिवाली के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई। बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में फर्म मोहनलाल आशीष कुमार के गोदाम पर 4,350 किलो ज्ञान ब्रांड घी किया सीज बीकानेर में पहली बार ज्ञान ब्रांड का घी वह भी 15-15 लीटर के कंटेनर में देख कर लगा संदिग्ध। घी के अलावा धौलपुर फ्रेश ब्रांड के स्किम्ड मिल्क पाउडर का भी लिया नमूना।फर्म का कोयला गली में है आउटलेट।सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह तथा सुरेंद्र कुमार की कार्रवाई।गंगाशहर में एक और कार्यवाही जारी।