



Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान में नहरबंदी के लिए 5 अप्रैल संभावित तारीख दी गई है। यही वजह है कि 25 मार्च की रात 12 बजे से नहरबंदी की तारीख शुरू होनी थी लेकिन तब तक कोई नोटिफिकेशन ही जारी नहीं हुआ था।



60 की जगह 50 दिन की
5 अप्रैल से शुरू होने के बाद नहरबंदी का समय 60 दिन की जगह 50 दिन भी करने की बात भी चल रही है। क्योंकि पुलिस और प्रशासन नहर विभाग की इन तारीखों से खफा है। अगर मई-जून में पूर्ण नहरबंदी हुई तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। पंजाब ने एक साल में 25 किमी के हिसाब से मरम्मत कराई है।
जानकारी के अनुसार 16 से 19 किमी ही मरम्मत कराया जाना ही शेष है। जो 45 से 50 दिन में हो जाएगी। नहीं भी होगी तो अगले साल 15 दिन की नहरबंदी लेकर बाकी काम होगा लेकिन 26 मई से नहरबंदी खत्म होगी। हालांकि इस मुद्दे पर चीफ इंजीनियर हनुमानगढ़ ने स्पष्ट ब्यौरा नहीं दिया है।
जलदाय विभाग ने अपने जलस्रोत भरने तो शुरू कर दिए लेकिन ऊपर से पानी कम होने के कारण अब उतना ही पानी मिल रहा है जितना रोज खर्च हो रहा है।