ताजा खबरे
IMG 20250213 WA0006 scaled शाकद्वीपीय समाज संघ ने विधायक श्री व्यास का किया अभिनन्दन Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा द्वारा भोगराग की राशि बढ़ाने और अंशकालीन पुजारियों का मानदेय बढ़ाने पर, सरकार पुजारियों के हितों के प्रति जागरूक, भविष्य में भी लिए जाएंगे ऐसे निर्णय: विधायक श्री व्यास। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में गत दिनों आयोजित मंत्रिपरिषद बैठक में देवस्थान विभाग के प्रत्यक्ष प्रभार श्रेणी के 390 एवं आत्म निर्भर श्रेणी के 203 मंदिरों में सेवा पूजा, भोग, प्रसाद, उत्सव, पोशाक, जल एवं प्रकाश, सुरक्षा संचालन व्यवस्था आदि के लिए भोगराग को दोगुना करते हुए 3 हजार रुपए प्रति मंदिर प्रति माह करने और देवस्थान विभाग में प्रत्यक्ष प्रभार एवं आत्म निर्भर मंदिरों में कार्यरत अंशकालीन पुजारियों को दिए जा रहे मानदेय को 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 7500 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति पर बुधवार को बीकानेर शाकद्वीपीय समाज संघ द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताया गया।

विधानसभा में इससे जुड़ी पैरवी पुख्ता तरीके से करने पर संघ द्वारा बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास का नागरिक अभिनंदन किया गया। जसोलाई तलाई स्थित जनेश्वर भवन में बुधवार देर रात तक चले कार्यक्रम में विधायक श्री व्यास ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में आयोजित बैठक मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंत्रिमंडल द्वारा पुजारियों के हित से जुड़े अनेक निर्णय लिए।

इनमें देवस्थान विभाग के प्रबंधित एवं नियंत्रित राजकीय प्रत्यक्ष प्रभार के 6 मंदिरों तथा आत्म निर्भर श्रेणी के 26 मंदिरों के जीर्णोद्धार, मरम्मत एवं विकास कार्यों के लिये 101 करोड़ रुपए देने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार राज्य के बाहर स्थित देवस्थान विभाग के मंदिरों का सर्वे करवाते कार्य जाएगा और जीर्ण-शीर्ण हो चुके ऐसे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए 25 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि पुजारी भी पूरे आत्मसम्मान के साथ अपना जीवनयापन करें, राज्य सरकार इसके प्रति पूर्ण संवेदनशील है। मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में लिए गए निर्णय से पुजारी परिवारों को संबल मिलेगा।

शाकद्वीपीय समाज संघ के अध्यक्ष श्री दया शंकर शर्मा ने बताया कि विधायक ने गत वर्ष विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 24 जुलाई को विधानसभा में पुजारियों का मानदेय बढ़ाने, जीर्ण-शीर्ण हो रहे मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत करने और भोगराग की राशि बढ़ाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री द्वारा इन्हें मानते हुए पुजारियों को बड़ी सौगात दी है।

इस दौरानमंच पर संघ के गणेश भोजक, महेश भोजक, जेठमल शर्मा, मन्नू सेवग, बसंत, नीरज, राजेश, मनसा महाराज, किशन, दुर्गादत्त, बजरंग, कामिनी, गिरधर, हरीश, दिनेश, चिराग और लक्की सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जी भोजक ने किया।


Share This News