ताजा खबरे
IMG 20241023 101608 106 12वीं कक्षा की परीक्षा का यह पेपर होगा दोबारा, चूक सामने आई Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। कॉमर्स स्ट्रीम के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय का पेपर पुराने पैटर्न पर बनने के कारण रद्द कर दिया गया है। बोर्ड प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परीक्षा पुनः आयोजित करने का निर्णय लिया है।

इस बारे में बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा का कहना है कि लापरवाही पेपर सेटर की ओर से हुई है, जिसने पूर्व वर्षों की भांति प्रश्न-पत्र तैयार कर दिया। बोर्ड ने इसे परीक्षा प्रक्रिया की गंभीर त्रुटि मानते हुए पेपर सेटर के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

बोर्ड जल्द ही नई परीक्षा तिथि की घोषणा करेगा। इस गड़बड़ी से हजारों विद्यार्थियों को दोबारा परीक्षा देनी होगी, जिससे छात्र-छात्राओं में नाराजगी और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यह पहली बार है जब राजस्थान बोर्ड परीक्षा में ऐसी गलती सामने आई है।


Share This News