ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 9 बीकानेर में एटीएम को उखाड़ ले गए चोर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के बज्जू थाना इलाके में मुख्य मार्ग पर लगे एक एटीएम को चोर उखाड़ ले गए। बज्जू में बीती रात अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार RD 860 पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम चोर गाड़ी के पीछे बांधकर उखाड़कर ले गए। मुख्य मार्ग पर स्थित इस एटीएम को उखाड़ते समय स्थानीय लोगों ने नहीं देखा। देर रात हुई चोरी की इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है। चोरों ने पहले एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था को भांपा और फिर योजना के तहत चोरों ने पहले एटीएम का गेट को क्षतिग्रस्त कर एटीएम को भारी वाहन से बांधकर उखाड़ दिया।

वारदात को अंजाम देने में चोरों ने कुछ ही मिनटों का समय लिया और घटनास्थल से फरार हो गए। घटना के बाद एटीएम में नकदी का आंकलन किया जा रहा है। बाद में बज्जू पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस टीम ने घटनास्थल से अहम सबूत जुटाए हैं और अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार यह वारदात किसी संगठित गिरोह द्वारा की गई हो सकती है। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग पर इस तरह वारदात होना पुलिस की गश्त पर कहीं न कहीं सवाल खड़े करता है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इलाके में ए श्रेणी की नाकाबंदी कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है।


Share This News