Thar पोस्ट न्यूज। राज्य की भजनलाल सरकार ने 9 जिले व सीकर संभाग निरस्त कर दिए हैं। तत्कालीन गहलोत सरकार के बनाए 17 में से 9 जिलों व तीन नए संभागों सीकर, पाली और बांसवाड़ा को निरस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अहम फैसला लिया गया है। राजस्थान में अब 41 जिले और 7 संभाग रहेंगे।निरस्त किए गए ज़िले में दूदू, शाहपुरा, नीमकाथाना
केकड़ी
जयपुर ग्रामीण
जोधपुर ग्रामीण
गंगापुर सिटी
अनूपगढ़
सांचौर शामिल है।