ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 59 सांपों की फुंफकार के बीच 46 साल बाद खुला खजाना Bikaner Local News Portal देश
Share This News

66937825699db jagannath temple of odisha 140255880 16x9 1 सांपों की फुंफकार के बीच 46 साल बाद खुला खजाना Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट। यहां सांपों के फुंफकारने की आवाजें आती है। इस आवाज व सांपों के हमले की आशंका तथा स्नेक हेल्पलाइन टीम के साथ ओडिशा सरकार जगन्नाथ मंदिर के खजाने यानी रत्न भंडार को आज 46 साल बाद एक बार फिर खोला गया. ओडिशा सीएमओ की ओर से कहा गया है कि पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का प्रतिष्ठित खजाना रत्न भंडार 46 साल बाद खोल दिया गया है।

इस खजाने में मौजूद जेवरात और अन्य कीमती सामानों की सूची तैयार होगी। कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि दुनियाभर में रह रहे भगवान जगन्नाथ के भक्तों को काफी समय से इस पल का इंतजार था. आभूषणों की क्वालिटी की जांच होगी और कीमती सामानों का वजन किया जाएगा. इस दौरान मेडिकल टीम और स्नेक हेल्पलाइन मौजूद रही।


Share This News