ताजा खबरे
IMG 20220806 225049 4 कारावास की सजा भुगत रहा बंदी फरार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज़। बीकानेर में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा एक बंदी पैरोल के दौरान फरार हो गया। बीछवाल थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। जेल प्रहरी मुकेश कुमार मीणा की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि वार्ड न.32, हनुमानगढ़ टाउन निवासी कैदी कौशल उर्फ सोनु पुत्र कानचन्द सोनी बीकानेर कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था।

22 फ़रवरी को 20 दिन आपात पैरोल पर गया था। जो पैरोल अवधि पूरी होने पर वापिस नहीं लौटा। पुलिस ने बंदी कौशल उर्फ सोनु के अलावा जमानती सुखराम गोदारा पुत्र रामनारायण गोदारा, निवासी- म. स. 496 गोदारो का मोहल्ला वार्ड न. 12 बरसिंहसर, सोनु पुत्र सुरताराम निवासी म.न. 250 गावं – टोकस तहसील हिसार के विरूद्ध मामला दर्ज किया है।


Share This News