ताजा खबरे
पीएम मोदी ने राजस्थान को 26000 करोड़ की सौगातें दी, मोदी ने कहा माँ करणी के आशीर्वाद से विकसित भारत का संकल्प पूरा करेंगेप्रधानमंत्री मोदी बीकानेर में मां करणी के दरबार पहुंचेबीकानेर में कॉलेज निदेशक रिश्वत मांगने का मामला दर्जहवा में अटकी 220 मुसाफिरों की जान, विमान की ओलावृष्टि से नाक कटीनवतपा पर राजस्थानी कहावत का गहरा है अर्थ : ”दोए मूसा, दोए कातरा,ए मूसा, दोए कातरा’…अर्थ है गहरा, आप भी समझिएदिल्ली एनसीआर में तूफान, पेड़ उखड़े, 2 की मौतराजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाईचिकित्सा मंत्री एवं प्रमुख शासन सचिव ने किया अस्पतालों का निरीक्षणराजभाषा पत्रिकाओं के महत्त्व एवं प्रासंगिकता” पर परिचर्चा आयोजितअध्यक्ष राठी ने पीएम मोदी की सभा में पहुंचने का किया आह्वान, राष्ट्रीय संयोजक बछराज लुणावत का बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल ने किया स्वागत
IMG 20250522 094435 हवा में अटकी 220 मुसाफिरों की जान, विमान की ओलावृष्टि से नाक कटी Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। हवा में 220 मुसाफिरों की जान अटकी रही। नई दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खराब मौसम के कारण उड़ान बीच हवा में हिचकोले खाने लगी। पायलट ने सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया और श्रीनगर हवाई अड्डे पर सुरक्षित आपात लैंडिंग की। इस उड़ान में 220 से ज्यादा यात्री सवार थे।

इस बारे में भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई2142 को ओलावृष्टि के कारण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा। टर्बुलेंस का मतलब हलचल से है। इस स्थिति में उड़ान हिचकोले खाने लगती है और ऐसे में कई बार उड़ान अपनी ऊंचाई से कुछ फीट नीचे भी आ जाती है।

पायलट ने श्रीनगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को आपात स्थिति की सूचना दी और विमान शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित उतर गया। चालक दल के साथ-साथ उड़ान में सवार सभी 227 यात्री सुरक्षित हैं।

एयरलाइन ने विमान को एओजी घोषित कर दिया है। एजीओ यानी एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड का मतलब ऐसे विमान से है जो तकनीकी समस्याओं के कारण उड़ान भरने में असमर्थ है। डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए।

इंडिगो ने  बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 को रास्ते में अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा। फ्लाइट और केबिन क्रू ने प्रोटोकॉल का पालन किया। जिसके बाद विमान को सुरक्षित उतारा गया। विमान के आगमन के बाद एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की देखभाल की। 


इंडिगो विमान में सवार शेख समीउल्लाह (सीईओ फास्टबीटल)  बताया कि शुरू में उड़ान में कोई हलचल नहीं थी। जम्मू या पठानकोट के पास पहुंचने तक आसमान साफ था। तभी चालक दल ने आगे रफी पैच की घोषणा की और हमसे अपनी सीटबेल्ट बांधने को कहा। हमारे सीट बेल्ट लगाने के कुछ ही क्षण बाद, विमान अचानक ऊपर की ओर बढ़ा, फिर नीचे गिर गया।

आगे कहा कि अगले पांच मिनट तक यह सभी दिशाओं में भयानक रूप से उछलता रहा। ऊपर, नीचे, एक तरफ से दूसरी तरफ- एक रोलरकोस्टर की तरह। एक समय पर, रडार ने दिखाया कि हम 35,000 से 31,000 फीट नीचे गिर गए थे। यह भयानक मंजर था, ऐसा लगा बस आज आखिरी समय आ गया।

सब दुआएं पढ़ने लगे। मैं विमान में सफर करता हूं। लेकिन मुझे कभी भी ऐसी टर्बुलेंस का सामना नहीं करना पड़ा। जब हम आखिरकार उतरे और विमान के आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त देखा तो सदमा और गहरा गया। यह एक भयावह अनुभव था। जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे। उतरने पर हमें अंदर ले जाया गया। नीचे एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं तैयार थी।


Share This News