ताजा खबरे
बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा कीआखातीज : 7 दिवसीय ‘उछब थरपणा’ का हुआ आगाजचिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने किया पीबीएम के ह्रदय रोग विभाग का निरीक्षण ** ब्लड सेपरेशन मशीन के लिए दिया ज्ञापनदामाद संग फरार हुई सास की लोकेशन मिली यहांमधुमेह : डायबिटीज कितने तरह की होती है? ये है शारीरिक लक्षण व भ्रंतियाँ
IMG 20241023 101608 48 राज्यपाल व विधानसभा अध्यक्ष मंगलवार को आएंगे बीकानेर Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी 14 अप्रैल को सायं 6 बजे वायु मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर सायं सवा सात बजे बीकानेर पहुंचेंगे। श्री देवनानी जस्सूसर गेट के अंदर स्थित श्री नरसिंह जसवंत मेहता भवन आएंगे तथा रात्रि 11:10 बजे रेल मार्ग से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे का संशोधित बीकानेर यात्रा कार्यक्रम

राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे मंगलवार रात 8:50 बजे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से रात्रि 8:55 बजे रवाना होकर रात्रि 9:10 बजे जस्सूसर गेट के अंदर स्थित श्री नरसिंह जसवंत मोहता भवन पहुंचेंगे तथा यहां आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। राज्यपाल रात्रि 9:40 बजे यहां से सर्किट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।

राज्यपाल श्री बागडे बुधवार प्रातः 11:05 बजे महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में स्थित संत मीराबाई ऑडिटोरियम के लिए प्रस्थान करेंगे तथा यहां प्रातः 11:30 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। राज्यपाल दोपहर 3 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भागीदारी निभाएंगे। दोपहर 3:45 बजे यहां से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे तथा सायं 4 बजे वायु मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।


Share This News