ताजा खबरे
IMG 20220511 111942 8 प्राइवेट पार्ट में चली गई लौकी, ऑपरेशन कर निकाला Bikaner Local News Portal देश
Share This News

IMG 20240722 114834 प्राइवेट पार्ट में चली गई लौकी, ऑपरेशन कर निकाला Bikaner Local News Portal देश

Thar पोस्ट न्यूज। देश के मध्य प्रदेश से एक विचित्र मामला सामने आया है। राज्य के छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने मरीज के अंदर घुसी लौकी को ऑपरेशन करके बाहर निकाला है। मरीज के अंदर घुसी पूरी लौकी से उसकी हालत खराब थी। प्राइवेट पार्ट के अंदर घुसी लौकी जिला अस्तपाल में चर्चा का विषय बन गया था। हर कोई हैरान था कि मरीज के प्राइवेट पार्ट में लौकी कैसे चली गई। मरीज बताने के लिए तैयार नहीं है।

अंदर से फट गईं नसें

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को छतरपुर जिला अस्पताल में खजुराहो से एक मरीज गंभीर हालत में आया था। उसके पेट में दर्द था। जब डॉक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मल द्वार के अंदर पूरी लौकी घुसी हुई है। इसकी वजह से उसके अंदर की नसें फट गईं हैं।

रोगी की ज्यादा खराब हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुंरत ही उसका ऑपरेशन करने के लिए कहा। खजुराहो से आए इस गंभीर मरीज का ऑपरेशन किया गया। मरीज के अंदर से लौकी निकालकर डॉक्टरों की टीम ने उसकी जान बचाई।

कैसे घुसी लौकी

इस मामले पर डॉक्टर नंदकिशोर जाटव ने कहा कि मरीज केस स्टडी नहीं बता रहा है। किस तरह उसके अंदर लौकी घुस गई? ये बताने से मरीज ने साफ इनकार किया है। डॉक्टरों का मानना है कि हो सकता है मरीज मानसिक रोगी हो। मानसिक रूप से ग्रसित लोग ही इस तरह की हरकत करते हैं। फिर भी डॉक्टर यह पता लगाने की कोशिश में है कि मरीज के अंदर पूरी लौकी कैसे घुस गई।


Share This News