Thar पोस्ट। बदलते परिवेश में सब संभव है। इसकी बानगी प्रयागराज में देखी गई। यहां के डॉयोसिस ऑफ लखनऊ (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) से जुड़े प्राइवेट स्कूल पर कब्जे का विवाद गरमा रहा है। बिशप और उनके लोगों द्वारा स्कूल पर कब्जे का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल के रूम का ताला तोड़कर बिशप और उनके लोग अंदर पहुंचते हैं और प्रिंसिपल का मोबाइल छीनने का प्रयास करते हैं। प्रिंसिपल पारुल “डोंट टच, डोंट टच” कहकर गुहार लगाती नजर आ रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल के अध्यक्ष समेत कई लोग महिला प्रिंसिपल के कार्यालय में जबरन घुस गए और महिला प्रिंसिपल पारुल सोलोमन के साथ बदतमीजी करने लगे।
यह है मामला
वीडियो में पारुल को प्रिंसिपल की कुर्सी समेत घसीटकर उन्हें जबरन उठा दिया जाता है और फिर उस कुर्सी पर शर्लिन मसीह को बैठा दिया जाता है। पारुल की जगह शर्लिन मसीह को स्कूल की नई प्रिंसिपल बनाया गया है। पारुल ने बताया कि मंगलवार सुबह वह अपने कार्यालय में बैठ कर काम कर रही थीं, तभी ऑफिस के गेट पर हंगामा शुरू हो गया।
कार्यालय पर हुई घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कर्नलगंज थाने में प्रिंसिपल पारुल सोलोमन की तहरीर पर एनल दान, बिशप मॉरिस एडगर दान, विनीता इसूबियस, संजीत लाल, विशाल नावेल सिंह, आरके सिंह, अरुण मोजेज, तरुण व्यास, अभिषेक व्यास और अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इस मामले में बिशप मॉरिस एडगर दान और गर्ल्स हाईस्कूल की प्रिंसिपल विनीता इसूबियस ने भी कई वीडियो अधिकारियों का सौंपा है। इसमें प्रिंसिपल पहले खुद ही स्कूल उन लोगों को टेकओवर करा रही हैं। मामले की जांच चल रही है।