


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरुवार को श्वसन रोग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभाग अध्यक्ष, नोडल अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



डॉ. सोनी ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती करने पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने, मरीजों के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही, अस्पताल भवन के क्षतिग्रस्त हिस्सों की त्वरित मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के साथ समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया।
डॉ. सोनी ने कहा, “हमारा लक्ष्य मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
यह बैठक अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने और सुधारों को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया।


ये रहे बैठक मे उपस्थित
विभागाध्यक्ष डॉ. माणक गुजरानी, डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. जेके खत्री, डॉ. एल के कपिल, डॉ. दीपशिखर, डॉ. गौतम लूणीया, पीबीएम एसीपी पंकज छिम्पा, नर्सिंग ऑफिसर प्यारेलाल, दिव्या मारु आदि उपस्थित रहे.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन की मांग पर कॉलेज परिसर में फैकल्टी रूम आवंटित किया गया है। इस फैकल्टी रूम का उद्घाटन गुरुवार को पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र वर्मा और मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. रेखा आचार्य द्वारा किया गया।
मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. विजय तुंदवाल और सचिव डॉ. विनोद छिम्पा ने प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी को बताया था कि विभिन्न विभागाध्यक्षों को प्राचार्य कक्ष या मेडिकल कॉलेज में किसी न किसी कार्य के लिए आना पड़ता है। ऐसी स्थिति में चिकित्सक शिक्षकों के लिए कॉलेज परिसर में एक फैकल्टी रूम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मामले की गंभीरता को समझते हुए प्राचार्य डॉ. सोनी ने बीते दिनों कॉलेज परिसर में फैकल्टी रूम का आवंटन कर दिया था।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस पहल की सराहना की और इसे चिकित्सक शिक्षकों की कार्य सुविधा में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अन्य शिक्षक और स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
यह कदम न केवल शिक्षकों की सुविधा को बढ़ाएगा, बल्कि कॉलेज परिसर में शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों को और सुचारू बनाने में भी सहायक होगा।
ये डॉक्टर्स रहे उपस्थित
डॉ संजय कोचर, डॉ प्रमेन्द्र सिरोही, डॉ मनोज माली डॉ गौरव शर्मा, डॉ अरुण भारती, डॉ राजेन्द्र सौगत, डॉ राकेश मनी, डॉ श्याम लाल मीना, डॉ विवेक सामोर, डॉ विजय तुंदवाल, डॉ मोहम्मद शकील,, डॉ रेणु सेतिया, डॉ अजित बेनीवाल, डॉ दीपेन्द्र, डॉ मधुसूदन रंकावात, डॉ दुर्गा शंकर जयपाल, डॉ नजमूल हसन, डॉ राजेन्द्र बोथरा, डॉ हरीश आर्य, डॉ परवेज समेजा डॉ भागीरथ राम विश्नोई डॉ बिजेंद्र कुमार बिनावरा आदि उपस्थित रहे।




