Tp news विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ, बीकानेर शहर की जिलाध्यक्ष बनने पर सुनीता पारीक का आज विप्र कार्यालय में विफा के पदाधिकारियों,महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुनीता पारीक ने वरिष्ठ पदाधिकारियों का आशीर्वाद लेते हुवे कहा कि मुझे संगठन का जिलाध्यक्ष बनाकर मेरे पर जो विश्वास किया है और मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उस पर आप सभी के सहयोग से खरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगी । इस अवसर पर इन्होंने कहा मेरी प्रथम प्राथमिकता विप्र समाज की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ना तथा समाज को स्वावलम्बी बनाने के लिए शीघ्र ही सिलाई मशीन केंद्र खोलकर उनको आत्मनिर्भर बनाना होगा । इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष राजकुमार व्यास ने नवनियुक्त अध्यक्ष का स्वागत करते हुवे आशा प्रकट की है कि सुनिताजी की नियुक्ति से संगठन को मजबूती प्रदान होगी । विफ़ा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य,महामंत्री आशा पारीक ने स्वागत के साथ साथ अपने सम्बोधन में कहा कि सुनीता ने पूर्व में भी दिए गए पदों को जिम्मेदारी से निर्वहन किया है और जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुवे आशा करते है कि ये ज्यादा से ज्यादा विप्र समाज की महिलाओं को जाग्रत करे । इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री रमेश उपाध्याय ने पहली बार विप्र कार्यालय में पधारने पर सुनीता पारीक का सम्मान किया। विप्र महिला जिला महामंत्री अनुराधा आचार्य,सरला राजपुरोहित ने माल्यार्पण के साथ सुनीता जी की नियुक्ति पर प्रसन्ता व्यक्त करते हुवे उम्मीद जताई कि हमारा संगठन क्रियाशील होगा । इस अवसर पर श्रीमती मधु शर्मा,सीमा पारीक,गीता व्यास,नीतु आचार्य और श्रीमती लक्ष्मी कश्यप ने भी स्वागत एवं सम्मान किया । मंच संचालन संतोष कुमार आचार्य ने किया । श्रीमती अनुराधा आचार्य ने बताया कि अगली बैठक 10 फरवरी को अधिक जागरूक महिलाओं को जोड़ते हुवे विप्र कार्यालय में रखी गई है ।श्रीमती आशा पारीक