ताजा खबरे
नागौरी तेलियान समाज का सामूहिक विवाह कलकेसरी सिंह बारहठ का त्याग, बलिदान युवाओं के लिए प्रेरक – प्रोफेसर डॉ. बिनानीभाजपा नेताओ ने आतिशबाजी कर जश्न मनायाबीकानेर राजपरिवार विवाद में न्यायाधीश, बीकानेर द्वारा मौका कमिश्नर की नियुक्तिबीकानेर :10 रुपए का सिक्का डालने से निकलेगा कपड़े का थैलामहाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन की आंधी, झारखंड में जेएमएम, राजस्थान में टक्करराजस्थान : जिंदा व्यक्ति का पोस्टमार्टम किया, डीप फ़ीज़र में रखा, फिर चलने लगी सांसेंडॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*
IMG 20210214 WA0182 श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर छपन भोग, गूंजा हवेली संगीत Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़, बीकानेर। श्रीगोकुल चन्द्रमाजी पुष्टिमार्गीय न्यास, कामां की ओर से संचालित रतन बिहारी पार्क के श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर मंे रविवार को पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामीश्री वल्लभाचार्यजी महाराज(कामवन) व बीकानेर के आचार्यश्री गोस्वामी विट््ठलनाथजी गोरधन पूजा व अन्नकूट का विशेष मनोरथ हुआ। दोनों मनोरथों का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।  पंचम पीठाधीश्वर जगद्गुरु गोस्वामी श्री वल्लभाचार्यजी महाराजश्री ने बताया कि पुष्टिमार्गी सभी मंदिरों में सालभर के कार्यक्रमों व मनोरथों की शुरूआत दीपोत्सव व अन्नकूट दर्शन से होती है। पुष्टिमार्गी परम्परा में अन्नकूट महोत्सव का विशेष महत्व है। इस साल दीपावली पर करोना के कहर के कारण कार्यक्रम सीमित किए गए। उन्होंने बताया कि गोरर्धन पर्वत उठाकर भगवानश्री कृष्ण ने भक्तों की रक्षा की। ब्रजवासियों ने भगवान के विविध व्यंजनों का भोग लगाया तथा गोवर्धन पर्वत और गौमाता की पूजा की। तब से यह परम्परा सभी पुष्टिमार्गी व सहित विभिन्न मंदिरों में चल रही है। बीकानेर के आचार्यश्री गोस्वामी विट््ठलनाथजी ’’ब्रजांग बाबा’’ ने अन्नकूट महोत्सव के दौरान ’’मास्क नहीं तो दर्शन’’ सोशल दूरी व हाथ धोकर व सेनेटराइज कर मंदिर में आने के नियम की पालना की गई। निज मंदिर की प्रतिमाओं पर विशेष श्रृृंगार किया गया तथा बाहरी हिस्से में विशेष रोशनी की गई।अन्नकूट व गोवर्धन पूजा के दौरान हवेली संगीत परम्परा ने कीर्तन के पद ’’भली करी पूजा मेरी बहुत भांत कर व्यंजन अरप्या, सो सब मान लेई मैं तेरी’’, ’’यह लीला सब करत कन्हाई, उत जेमत गोवर्धन संग, इत राधा सो प्रीत लगाई’’ आदि पद गाए गए।

IMG 20210214 WA0184 श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर छपन भोग, गूंजा हवेली संगीत Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
IMG 20210214 WA0186 श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर छपन भोग, गूंजा हवेली संगीत Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
IMG 20210214 WA0183 श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर छपन भोग, गूंजा हवेली संगीत Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट

Share This News