ताजा खबरे
IMG 20210227 134546 scaled बीकानेर में रेलवे क्रासिंग समस्या से आमजन को जल्दी राहत मिलेगी Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट
Share This News

IMG 20210227 WA0152 बीकानेर में रेलवे क्रासिंग समस्या से आमजन को जल्दी राहत मिलेगी Bikaner Local News Portal दिल्ली, बीकानेर अपडेट

TP न्यूज़। महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश ने आज बीकानेर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बीकानेर में रेलवे क्रासिंग समस्या से आमजन को जल्दी राहत मिलेगी। इसके लिए कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जो गाड़िया बंद थी उन्हें फिर से सुचारू किया जा रहा है। रेलवे हॉस्पिटल में चिकित्सकों और स्टाफ की कमी पर वो बोले की बीकानेर में कोई चिकित्सक आना नहीं चाहता। तबादला करने पर इस्तीफ़ा दे देते है। बीकानेर से जैसलमेर के बीच रेल सेवा को और बेहतर बनाएंगे। बंद गाडी को फिर से चालू करेंगे। उन्होंने कहा कि रेल कर्मचारियों को सभी सुविधाएं दी जा रही है। रेलवे क्वार्टरों को लेकर शिकायत है तो वह अन्यत्र रह सकता है। रानीबाजार पुलिया के पास बंद फाटक और प्रस्तावित आरयूबी पर कहा कि यह यूआईटी का मामला है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए नई गाइड लाइन के अनुसार आगे कार्रवाई की जायेगी।

रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश के बीकानेर दौरे पर जेडआरयूसीसी सदस्य नरेश मित्तल, डीआरयूसीसी सदस्य द्वारकाप्रसाद पचीसिया, वीरेंद्र किराडू, रामस्वरूप चौधरी एवं पंकज अग्रवाल ने बीकानेर की रेल सुविधाओं में विस्तार हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 12404/12403 जयपुर इलाहाबाद को बीकानेर तक विस्तारित किये जाने का आदेश हो चुका है लेकिन इसको अभी तक बीकानेर से चलाया नहीं गया है इसको बीकानेर से चलाने से बीकानेर के आम नागरिकों को धार्मिक यात्रा हेतु मथुरा आना जाना सुलभ हो जाएगा | बीकानेर से अमृतसर हेतु बीकानेर-अमृतसर गरीब रथ रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुका है जिसे उत्तर रेल्वे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना जाना आसान हो जाएगा। बीकानेर से दिल्ली के मध्य एक नई इंटरसिटी गाड़ी प्रात: 4 से 5 बजे चलवाई जाए ताकि व्यापारी/उधमी दिल्ली में अपने व्यापारिक कार्य पूर्ण कर शाम को वापस बीकानेर के लिए रवाना हो सके । बीकानेर – हावड़ा के मध्य जो वर्तमान में गाड़ी संख्या 22308 जो कि 3 दिन के लिए चलाई गई है इस गाड़ी को प्रतिदिन चलाया जाए। गाड़ी संख्या 12249/12250 युवा एक्सप्रेस हावड़ा-दिल्ली को बंद कर दिया गया है, इस गाड़ी के रेक को दुरन्तो में समायोजित कर दुरन्तो को सप्ताह में 5 दिन चलाया जाए। बीकानेर – कोलकात्ता के लिए चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12495-12496 प्रताप एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए। गाड़ी 12489/12490 बीकानेर दादर एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाया जाए | गाड़ी संख्या 19225/19226 जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस का ठहराव मंडी डबवाली में भी किया जाए। बीकानेर से चलने वाली लम्बी दूरी की गाड़ियां जैसे बीकानेर-यशवंतपुर, बीकानेर-कोच्चिवल्ली, बीकानेर-बिलासपुर एवं बीकानेर-बांद्रा आदि जैसी गाड़ियां है जिनमें AC 1 का कोच लगवाया जाए। गाड़ी संख्या 14703/14704 लालगढ़ जैसलमेर को समय सारणी में निरस्त किया गया है जबकि बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह एक महत्त्वपूर्ण गाड़ी है इसको बंद करने से आम यात्रियों को काफी असुविधा होगी तथा दिन में लालगढ़ से जैसलमेर व रामदेवरा के लिए कोई भी गाड़ी उपलब्ध नहीं है। रेल्वे द्वारा शुरू की गयी गाड़ियों को स्पेशल गाड़ी का नाम देकर शुरू किया गया है जिसके कारण ट्रेनों में यात्रा का किराया तत्काल बुकिंग वाला यात्रियों से वसूला जा रहा है अत: रेल यात्रियों के सुविधार्थ सभी आवश्यक ट्रेनों को पूर्ववत शुरू करवाया जाए | बीकानेर के प्लेटफोर्म नंबर 1 व 6 पर लिफ्ट लगवाई जाए। बीकानेर ईस्ट पर नई वाशिंग लाइन का निर्माण करवाया जाए।


Share This News