Thar post, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के संरक्षक शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू की अनुशंसा पर बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने दीपावली पर हो रही अनगिनत भीड़ की सुरक्षा हेतु सभी थानो मे अग्निशमन यंत्र सिलेंडर ट्रैफिक सीओ दीपचंद तथा ट्रैफिक इंस्पेक्टर प्रदीप चारण को सुपुर्द किए। शिवरतन अग्रवाल फन्ना बाबू ने वर्चुअल उद्घाटन किया,इस अवसर पर अतिथि गुमान सिंह राजपुरोहित ने कहा दीपावली पर्व को सभी तरह की दुर्घटना को मद्देनजर रखते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल ने अग्निशमन यंत्र सिलेंडर आम जनता के लिए उपलब्ध कराएं,
यह बेहद सराहनीय है।
सी ओ दीपचंद एवं बीकानेर पर उद्योग मंडल के सचिव दीपक पारीक ने बताया कि Fire Extinguisher आग से बचाव के एक आधुनिक तरीका है। इसकी सहायता से छोटी मोटी आग को आसानी से बुझाया जा सकता है या नियंत्रित किया जा सकता है।Fire Extinguisher Cylinder का आपातकाल स्थितियों में प्रयोग किया जाता है। सामान्य तौर पर अग्निशामक यंत्र (Fire Extinguisher) प्रेशर वेसल सिलेंडर में होता है जिसमें एक पदार्थ रहता है। उसे आग पर छोड़ने से आग को बुझाने में मदद मिलती है।
इस अवसर पर बीकानेर पर उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष महावीर सिंह चारण,प्रवक्ता सोनूराज आसुदानी,मक्खन लाल अग्रवाल सहित मनीष राजपुरोहित उपस्थित थे।