Thar post बीकानेर में आज बिजली कंपनी के सीओओ शांतनु भट्टाचार्य के मुंह पर कालिख पोत दी गई। बता दें कि कांग्रेसी पार्षद के पति की मौत से नाराज़ चल रहे हैं पार्षद। उनकी कुछ समय पहले हुई थी करंट लगने से मौत। पार्षद मनोज विश्नोई, चेतना चौधरी, महेंद्र बड़गुर्जर आदि पार्षदों ने किया भट्टाचार्य का मुंह काला। बताया जा रहा है कि पार्षदों के पहुंचने से पहले ही भारी पुलिस बल हो गया तैनात। पुलिस की मौजूदगी में हुआ यह काम हुआ।