ताजा खबरे
ओपन गोल्फ टूर्नामेंट रविवार को, 60 से ज्यादा खिलाड़ी करेंगे शिरकतकांग्रेस ने प्रदर्शन कर जताया विरोधबीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के नव अध्यक्ष, कार्यकारिणी का शपथग्रहण समारोह 9 कोबीकानेर प्रेस क्लब की वार्षिक आमसभा कलजैन महासभा ने किया इंडिगो की दिल्ली-बीकानेर की पहली फ्लाइट के पायलट बोथरा का अभिनंदनबीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाई
IMG 20210414 215415 4 लॉक डाउन में मिली कुछ छूट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। राजस्थान में सख्त लॉक डाउन में कुछ छूट दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कुछ ढील दी गई है जिससे आम लोगों को राहत मिल सकती है। गहलोत सरकार ने सख्त पाबंदियों में ढील दी गई है।अब रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आने-जाने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. राजस्थान गृह विभाग ने मंगलवार की देर रात आदेश जारी किया है. गृह विभाग ग्रुप-7 ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार घर से रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी का इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसके लिए पृथक से पास नहीं बनवाना होगा। राजस्थान में 24 मई की सुबह 5 बजे तक सख्त लॉकडाउन लागू हैं. जिसमें अतिआवश्यक सेवाओं के साथ रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट आने-जाने पर पाबंदी नहीं थी. वहीं लॉकडाउन होने के कारण निजी वाहनों पर पूरी तरह से बंदी थी. जिसके कारण रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट आने-जाने के लिए टैक्सी के लिए अनुमति के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए थे. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंगलवार की देर रात गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।


Share This News