


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 25 अप्रैल (शुक्रवार) को जिला परिषद सभा भवन में दोपहर 12:15 बजे से आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना IV के लिए डिआरआरपी कैंडिडेट रोड एवं कंप्रिहेंसिव न्यू कनेक्टिविटी प्रायरिटी लिस्ट (सीएनसीपीएल) के अनुमोदन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।







