Thar पोस्ट। देश में कोरोना और प्रचंड हो रहा है। अब हाहाकार की स्थिति बन रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 3.86 लाख से ज्यादा नए मामले सामने है। नए मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 1.87 करोड़ को भी पार कर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 386452 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में कोरोना के एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 31.70 लाख के पार हो गया है।कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ देश में कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़ों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 3498 लोगों की जान गई है। अबतक यह वायरस देश में कुल 208330 लोगों की जान ले चुका है दिल्ली, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं। कोरोना के मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 19.20 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और इसमें 3.86 लाख लोग पॉजिटिव निकले हैं, यानि देश में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट पिछले 24 घंटों के दौरान 20 प्रतिशत दर्ज किया गया है। गुरुवार को जो आंकड़े जारी हुए थे उनमें 24 घंटों का पॉजिटिविटी रेट 21 प्रतिशत के ऊपर था।