ताजा खबरे
IMG 20210715 WA0149 मुनि भुवनचंद्र का चातुर्मास मंगल प्रवेश शुक्रवार को Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक पाश्र्वचन्दसूरि गच्छ में पाश्र्वचन्द्रगच्छ के मुनि भुवनचंद्र म सा का चातुर्मास मंगल प्रवेश शुक्रवार को होगा। मुनिश्री पाश्र्वचन्द्र गच्छ दादाबाड़ी बगेची से स्वागत यात्रा सुबह 8.30 बजे प्रारंभ होगी। जो कोटगेट,सिटी कोतवाली होते हुए पाश्र्वचन्द्र गच्छ बड़ा उपासरा पहुंचेगी। यहां गुरूदेव के मुखारविन्द से मंगलपाठ,स्वागत गीत और धार्मिक प्रस्तुतियां होगी। आयोजन से जुड़े प्रताप रामपुरिया ने बताया कि गुरूदेव के चार्तुमास के पोस्टर का विमोचन उर्जा व जन स्वा अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने किया। इस मौके पर रविन्द्र रामपुरिया, सुमित कोचर,लूणकरण छाजेड़ सहित अनेक गणमान्य मौजूद रहे।


Share This News