Thar पोस्ट, बीकानेर। शिक्षा विभाग में 50 लाख रुपये तक घोटाला हुआ है। इस मामले में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के सामान खरीद पर 5 लोगों पर मामला दर्ज हुआ। मिली जानकारी के अनुसार फरवरी में स्टोर इंचार्ज का चार्ज बदलने के बाद गड़बड़ी की शिकायत पर रिकॉर्ड का मिलान किया गया तो प्रारंभिक तौर पर घोटाला सामने आया। निदेशक सौरभ स्वामी ने इसकी जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को दी। सामान खरीद और निर्माण कार्य में करीब 50 लाख से ज्यादा का घोटाला किया। प्राथमिक जांच में तत्कालीन भंडारपाल कैलाशचन्द्र ओझा, व्याख्याता और तत्कालीन अनुभागाधिकारी बसंत किराड़ू, तत्कालीन कार्यालयाध्यक्ष और डीईओ कंचन मेहंदीरत्ता, फर्म मां कुंती एंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अजय व्यास और फर्म केएसटीडी पीसीओ एंड फोटो स्टेट टूर एंड ट्रेवल्स की प्रोपराइटर सीमा देवी को दोषी पाया गया है।