ताजा खबरे
सभी स्कूलों, शिक्षण संस्थान, सीबीएसई स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र और मदरसों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषितबीकानेर आज रात 8.15 से 8.30 होगा मॉक ड्रिल :  राजस्थान पुलिसपेट्रोल व डीजल स्टॉक आरक्षित रखने के आदेश जारीबीकानेर में फूड प्वाइजनिंग से अनेक लोगों की तबीयत बिगड़ीबीकानेर में सिटी कोतवाली के पास गैस सिलैंडर फटा, एक दर्जन फंसे, तीन की मौत, अनेक घायलहाई अलर्ट : बीकानेर और जोधपुर एयरपोर्ट को बंद कियादेर रात भारत ने पाकिस्तान पर की एयर स्ट्राइक, पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकाने तबाह: आपरेशन सिंदूरसभी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा, अधिकारियों कर्मचारियों की छुट्टी रद्दबिजली बंद रहेगीनहरबंदी : टैंकरों से हो रही जलापूर्ति, ये है संपर्क नंबर
IMG 20210429 WA0273 देर रात ऑक्सीजन व्यवस्था का लिया जायजा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post बीकानेर। जिला कलेक्टर नमित मेहता ने गुरुवार देर रात पीबीएम अस्पताल स्थित कोविड डेडिकेटेड एमसीएच विंग ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन सप्लाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने यहां भर्ती गंभीर मरीजों के लिए आक्सीजन की उपलब्धता और सप्लाई प्रेशर, इलाज तथा अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सख्त हिदायत दी कि किसी भी स्तर पर ऑक्सीजन का अपव्यय नहीं हो। यहां तैनात पुलिस कर्मी को इस पर नजर रखने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर मेहता रात ग्यारह बजे के बाद एमसीएच विंग पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी ली। जिला कलेक्टर ने मरीजों तक पहुंचाई जा रही आक्सीजन के प्रेशर की जानकारी भी ली और कहा कि आक्सीजन के प्रेशर और आपूर्ति पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक बारीकी से निगरानी रखें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।
मेहता ने कहा कि एक-एक मरीज का जीवन हमारे लिए अहम है और हमारी प्राथमिकता हर जीवन को बचाना रहनी चाहिए। किसी भी मरीज के इलाज में किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, आक्सीजन की उपलब्धता के लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर बेस्ट सर्विस डिलीवरी के लिए चिकित्सक अतिरिक्त संवेदनशीलता रखें।
इस दौरान निगम आयुक्त ए एच गौरी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर्य, पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ गुंजन सोनी, डॉ सुरेंद्र वर्मा सहित वरिष्ठ चिकित्सा व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।


Share This News