Thar पोस्ट, बीकानेर। मजदूर दिवस पर 1 मई से राजस्थान के हर परिवार को रुपए 5 लाख का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ के तहत मिलना शुरु हो जाएगा। अब राजस्थान सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि मंडल ने बीते दिनों ही पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया था कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए। झूमरसा ने बताया कि मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल,
नरपत सेठिया कन्हैयालाल बोथरा,हेतराम गौड़,मनोज सोलंकी,ईश्वरचंद बोथरा
मक्खनलाल अग्रवाल,सोनूराज आसुदानी,रमेशचंद्र पुरोहित,विनोदभोजक,महावीर चारण,दीपक पारीक,सुशील शर्मा,विपिन मुशरफ सहित अनेक ने राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंडल की मांग मानने पर आभार जताया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही हार्ट, कैंसर, किडनी, डायलिसिस और कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजन उपलब्ध है। झूमरसा के अनुसार 31 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को रजिस्ट्रेशन की दिनांक से लाभ तथा इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर
1अगस्त 2021 से लाभ मिलेगा।