ताजा खबरे
देश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बातजिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफर
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 159 चिरंजीवी बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाने पर व्यापार मंडल ने जताया आभार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। मजदूर दिवस पर 1 मई से राजस्थान के हर परिवार को रुपए 5 लाख का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा चिरंजीवी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ के तहत मिलना शुरु हो जाएगा। अब राजस्थान सरकार की चिरंजीवी बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 अप्रेल 2021 से बढ़ाकर 31 मई 2021 कर दी गई है। यह जानकारी देते हुए बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि मंडल ने बीते दिनों ही पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल ऑनलाइन मीटिंग करके मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आग्रह किया था कि अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया जाए। झूमरसा ने बताया कि मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, वेदप्रकाश अग्रवाल,
नरपत सेठिया कन्हैयालाल बोथरा,हेतराम गौड़,मनोज सोलंकी,ईश्वरचंद बोथरा
मक्खनलाल अग्रवाल,सोनूराज आसुदानी,रमेशचंद्र पुरोहित,विनोदभोजक,महावीर चारण,दीपक पारीक,सुशील शर्मा,विपिन मुशरफ सहित अनेक ने राजस्थान के गांधीवादी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मंडल की मांग मानने पर आभार जताया है। उन्होंने बताया कि राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपए तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिलेगी। साथ ही हार्ट, कैंसर, किडनी, डायलिसिस और कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजन उपलब्ध है। झूमरसा के अनुसार 31 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को रजिस्ट्रेशन की दिनांक से लाभ तथा इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर
1अगस्त 2021 से लाभ मिलेगा।


Share This News