ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20210902 213456 11 मेडिकल एजेंसी के संचालक को तीन साल की सजा Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar post बीकानेर। नशीली दवाएं बेचने के आरोप में कोर्ट ने संगरिया के मागो मेडिकल एजेंसी के संचालक हरप्रीत सिंह को तीन साल की सजा सुनाई है। साथ ही 1.65 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह फैसला जिला एवं सैशन न्यायाधीश संजीव मागो ने सुनाई है। लोक अभियोजक उग्रसेन नैण ने बताया कि औषधि नियंत्रक अधिकारी सुखदीप कौर व संगरिया पुलिस थाना के एएसआई राजेंद्र कुमार ने 27 जनवरी 2014 को सूचना मिली थी कि मागो मेडिकल स्टोर संचालक अवैध रुप से नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा है। जांच में सामने आया कि मेडिकल स्टोर संचालक ने पास में ही एक अलग से स्टोर बना रखा था जिसमें प्रतिबंधित दवाओं का स्टोर कर रखा था, जिसका उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था। इसके बाद औषधि विभाग ने मागो मेडिकल स्टोर संचालक सुरेंद्रसिंह व उसके बेटे हरप्रीत सिंह के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा पेश किया था। ट्रायल के दौरान सुरेंद्रसिंह की मौत हो गई। कोर्ट ने हरप्रीत सिंह को दोषी मानते हुए विभिन्न धाराओं में अधिकतम तीन साल की सजा सुनाई है।


Share This News