Thar पोस्ट। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में 2 माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार इस सत्र का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक रहेगा।इसके साथ ही राज्य सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि ग्रीष्म कालीन अवकाश के दौरान कोई भी कार्मिक मुख्यालय नहीं छोड़ेगा. कोरोना से उत्पन्न विकट परिस्थितियों के कारण सभी प्राचार्य शिक्षक गण एवं कार्मिक इस अवकाश के दौरान अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए उनकी सेवाएं सरकार और कॉलेज शिक्षा निदेशालय द्वारा ली जा सकती हैं।