ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 100 राजस्थान के 900 कॉलेजों की मान्यता रद्द होगी ? Bikaner Local News Portal जयपुर
Share This News

Tp न्यूज। राजस्थान प्रदेश के 900 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द हो सकती है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के तय मापदंडों को छह साल में भी पूरा नहीं किया है। जिससे खफा परिषद ने इन सभी कॉलेजों को नोटिस जारी कर दिया है। कॉलेजों को समय पर भवन व अन्य संसाधन नहीं जुटाए जाने की बात लिखी है। चेतावनी भी जारी की कि यदि जल्द ही आवश्यक मापदंड पूरे नहीं किए गए तो राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की ओर से उन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। परिषद की ओर से छह साल पहले सभी कॉलेजों की छात्र संख्या के हिसाब से संसाधनों की कुण्डली बनाई थी 2015 में कॉलेजों से लिया शपथ पत्र। वर्ष 2015 में बीएड कॉलेजों में दो वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू हुआ था। जिसके लिए तय मापदंड पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने संबंधित सभी कॉलेज प्रबंधन को नोटिस जारी किया था। इस दौरान ज्यादातर कॉलेजों की ओर से शपथ पत्र पेश किया गया। उन्होंने सभ्ीा मापदंड पूरा करने की बात लिखी थी। इसी शपथ पत्र के आधार पर सभी कॉलेजों को मान्यता जारी कर दी गई। लेकिन, इसके बाद भी कॉलेजों ने मापदंड पूरे नहीं किए तो परिषद ने इसके बाद वर्ष 2018 में भी इन कॉलेजों को नोटिस जारी किए। इसके दो साल बाद भी हालात जस के तस रहे। इस पर राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर इन कॉलेजों को नोटिस जारी किया है मान्यता के मापदंड पूरा नहीं करने पर इन कॉलेजों की मान्यता रद्द करने की कर ली गई है।अब विवि से कराना होगा स्टाफ का अनुमोदन ज्यादातर बीएड कॉलेजों ने अभी तक स्टाफ का अनुमोदन संबंधित विश्वविद्यालयों से नहीं कराया है। परिषद की ओर से जारी नोटिस में इसको बड़ी खामी बताया गया है। परिषद का नोटिस जारी होने के बाद कई कॉलेज प्रबंधकों ने स्टाफ अनुमोदन की तैयारी कर ली है।


Share This News