Tp न्यूज़। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज प्रफ्फुल कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रीती चंद्रा की टीम ने बीकानेर में चोरी की 70 मोटरसाइकिलें जब्त की है। चार शातिर चोर गिरफ्तार। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह के सुपरविज़न में कार्रवाई। पुलिस थाना सदर में अनेक मामले हुए थे दर्ज। शातिर चोर मुखराम उर्फ़ मुखिया, राजकुमार राजिया, राहुल जोशी, देव चांवरिया को गिरफ्त में लिया है। चोरों ने बीकानेर शहर में मुंह पर कपड़ा ढक कर, चोर चाबियों द्वारा गाड़ियों की चोरी की। इन्हें गुप्त स्थानों पर रखा गया। सस्ते दर पर ग्राहकों को बेचा गया। इन मोटर साइकिलों को आडसर डूंगरगढ, बीकानेर की वैध मघाराम कॉलोनी, बांद्रा बॉस, तिलकनगर आदि से जब्त किया। शातिर चोर आदतन अपराधी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया ने बताया कि यह आंकड़ा 150 तक जा सकता है। जिला पुलिस अधीक्षक की टीम ने बाइक चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए अलग अलग थानों से चोरी हुई मोटरसाईकिलों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों को पकडऩे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था। इस विशेष टीम ने बीकानेर शहर व आसपास के गांवों में मोटरसाइकिले चोरी के आदतन अपराधियों व उनसे जुड़े संदिग्ध लोगों व उनके ठिकानों से सूचना जुटाई तथा बीकानेर शहर के आदतन अपराधियों के बारे में सूचना प्राप्त कर डाटा तैयार किया गया। तकनीकी विश्लेषण कर मुल्जिमान मुखराम उर्फ मुखिया, राजकुमार उर्फ राजिया, राहुल जोशी व देव चांवरिया को चिन्हित कर दस्तयाब किया व गहनता से पूछताछ की गई। जिसमें मुल्जिमों ने बीकानेर शहर में अलग-अलग जगहों पर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।
आरोपी लूणकरणसर निवासी राहुल जोशी पुत्र नरेन्द्र कुमार से चोरी की 15 मोटरसाइकिले गांव आडसर में एक बाड़े में बरामद की गई। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी आरोपी राजकुमार उर्फ राजु पुत्र जैसाराम से चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद की। बांद्रा बास निवासी आरोपी देव चांवरिया पुत्र शंकरलाल से चोरी की 16 मोटरसाइकिलें बरामद की तथा नौरंगदेसर व हाल तिलकनगर निवासी आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया पुत्र धानाराम से चोरी की 20 मोटरसाइकिलें बरामद की।
आरोपियों को आपराधिक रिकॉर्ड
आरोपी मुखराम उर्फ मुखिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल 32 मुकदमें दर्ज है। आरोपी राजकुमार उर्फ राजिया के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं के कुल 40 मुकदमें है। देव चांवरिया के विरुद्ध पुलिस थाना कोटगेट में एक मुकदमा दर्ज है वहीं मुल्जिम राहुल जोशी के विरुद्ध विभिन्न थानों में अलग-अलग धाराओं में कुल दो मुकदमें दर्ज है
जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान सांदु, अब्दुल सतार, महावीर सिंह, दीपक यादव साईबर सेल, ओमप्रकाश, कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह, वासुदेव, योगेन्द्र, दलीप सिंह, पुनमचंद शामिल थे। जिनकी सहायता हैड कांस्टेबल साहबराम, लक्ष्मण नेहरा, श्रवणराम, गोपालराम व पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह, अमृलाल, पुरुषोतम, कांस्टेबल वेदप्रकाश व विनोद का रहा।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों चोर शातिर किस्म के चोर है। जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। प्रथमदृष्या चोरों ने बीकानेर के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्र में कम दाम में बेचना स्वीकार किया है जिनका पता लगाया जाकर कार्रवाई की जा रही है।
पीबीएम में उपकरण भेंट
Tp न्यूज़। बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह मूलचंद डागा ने पीबीएम को इलेक्ट्रोनिक सामान किये भेंट
बीकानेर जिला उद्योग संघ की प्रेरणा से भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के मूलचंद डागा ने पीबीएम अस्पताल में प्रयाप्त रौशनी एवं खराब पड़े इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को ठीक करवाने हेतु जरूरी सामान पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही को भेंट की | बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि भामाशाह सेठ सुन्दरलाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोरोना काल में भी समाज सेवा के अनूठे कार्य किये गये और पीबीएम अस्पताल के वार्डों और गेलरियों में सुव्यवस्थित रौशनी व्यवस्था हेतु 86 2 नग बिजली उपकरण व 5 गेड़ी इलेक्ट्रिक वायर भी उपलब्ध करवाया गए है | पूर्व में भी पीबीएम परिसर की सडकों पर छाए अन्धकार को मिटाने के लिए स्ट्रीट लाईट भेंट की गई थी | पीबीएम सुप्रीडेंट डॉ. परमेन्द्र सिरोही ने भामाशाह मूलचंद डागा का आभार व्यक्त करते हुए इसे अन्यों के लिए प्रेरणादायक बताया और साथ ही ट्रस्ट से निवेदन किया कि पीबीएम अस्पताल स्थित ट्रोलियों को ठीक करवाया जाए ताकि मरीजों को लाने ले जाने में आ रही असुविधा को दूर किया जा सके | इस अवसर पर मूलचंद डागा, डॉ. पी.डी. तंवर, डॉ. एम. दाऊदी, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल सचिव वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, प्रशांत शर्मा, किशन मूंधड़ा व पीबीएम अस्पताल के इंचार्ज शेखर आदि उपस्थित हुए |