ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
16 15 31 49 2 620x340 1 बीजेपी की बैठक में यह हुआ निर्णय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। शहर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक जयनारायण व्यास कॉलोनी में जिलाध्यक्ष मधुरिमा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में बीकानेर महिला मोर्चा प्रभारी गंगानगर की डॉ विनीता आहूजा भी उपस्थित  रही ।
महिला मोर्चा प्रभारी डॉ. विनीता आहूजा ने मोर्चा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की रीती नीति और  इतिहास के बारे में बताया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद की जानकारी दी । प्रभारी आहूजा ने  8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के जन्म दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष  मधुरिमा सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन  में संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
संचालन मोर्चा महामंत्री सुधा आचार्य ने किया ।बैठक में प्रोमिला गौतम, निर्मला खत्री, सुमन छाजेड, शशि नैयर,भारती अरोड़ा, पूर्वा चांडक, मंजूलता रावत,सरस्वती विश्नोई, उपासना जैन, सुनीता हटीला सहित महिला मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रही।


Share This News