ताजा खबरे
बीकानेर पुलिस ने जारी की नागरिक अपीलबीकानेर के इस गांव में मिला मिसाइल खोलबीकानेर के नाल में रेड अलर्टजम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पाकिस्तान ने हमला कियाबीकानेर संभागीय आयुक्त, महानिरीक्षक पुलिस, जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देशयुद्ध : बाड़मेर और जैसलमेर में तनाव, तेज धमाके सुने, हाई अलर्टबाजार बंद व ब्लैक आउट को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर ने आदेश किए जारी, कोचिंग संस्थान बन्द रहेंगेबीकानेर में यहां बनाया ‘वार हॉस्पिटल’ विधायक व्यास ने लिया जायजाव्यापारियों से बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल अध्यक्ष राठी ने की अपीलबीकानेर के 26 ई-मित्र केंद्रों के विरुद्ध लगाया जुर्माना
16 15 31 49 2 620x340 1 बीजेपी की बैठक में यह हुआ निर्णय Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। शहर भाजपा महिला मोर्चा की बैठक जयनारायण व्यास कॉलोनी में जिलाध्यक्ष मधुरिमा सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
बैठक में बीकानेर महिला मोर्चा प्रभारी गंगानगर की डॉ विनीता आहूजा भी उपस्थित  रही ।
महिला मोर्चा प्रभारी डॉ. विनीता आहूजा ने मोर्चा कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए पार्टी की रीती नीति और  इतिहास के बारे में बताया तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद की जानकारी दी । प्रभारी आहूजा ने  8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी के जन्म दिवस व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी ।
महिला मोर्चा अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष  मधुरिमा सिंह ने अध्यक्षीय उद्बोधन  में संगठन की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया ।
संचालन मोर्चा महामंत्री सुधा आचार्य ने किया ।बैठक में प्रोमिला गौतम, निर्मला खत्री, सुमन छाजेड, शशि नैयर,भारती अरोड़ा, पूर्वा चांडक, मंजूलता रावत,सरस्वती विश्नोई, उपासना जैन, सुनीता हटीला सहित महिला मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रही।


Share This News