ताजा खबरे
Share This News

Tp न्यूज़। ग्रेड पे 3600 सहित मंत्रालयिक संवर्ग के प्रमुख पांच सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्रालयिक कर्मचारी लामबंद है। गुरुवार को मरुधर हेरिटेज होटल में शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान के पदाधिकारियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पांच सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा। वार्ता के दौरान पदाधिकारियों ने आज मांगे रखी। पांच सूत्री मांगे निम्नानुसार हैं राजस्थान स्टेट पैरीटी के आधार पर कनिष्ठ सहायक ( लिपिक ग्रेड – द्वितीय ) की ग्रेड पे 3600 लेवल -10 में की जावे ।
2 राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघर्ष समिति एवं राज्य सरकार की ओर से श्री गोविन्द शर्मा तत्कालीन प्रमुख शासन सचिव वित्त के मध्य हुए शासन से समझौते के निर्णय दिनांक 16.08.2013 के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग के अराजपत्रित एवं राजपत्रित पदों का नवीन सजृन किया जावे ।
3 शासन सचिवालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों में कार्यरत मंत्रालयिक संवर्ग के अराजपत्रित एवं राजपत्रित पदों में व्याप्त असमानता को दूर करते हुए पद , पदौन्नति प्रावधान एवं वेतन में समानता की जावे । इस हेतु नियमों में संशोधन किया जावे ।
4 वेतन वसूली की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से प्रतिहारित किया जावे ।
5 शिक्षा विभाग के निदेशालय सहित रागरत राज्य स्तरीय , संभाग स्तरीय , जिला स्तरीय , एव ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों रो शैक्षिक संवर्ग के स्टाफ यथा अध्यापक , वरिष्ठ अध्यापक , व्याख्याता ( स्कूल शिक्षा ) एवं समकक्ष पदों को समाप्त किया जाये तथा इन पदों पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ को अन्यत्र पद सहित स्थानान्तरित किया जाये साथ ही कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत शैक्षिक स्टाफ की प्रतिनियुक्तियां तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें शालाओं में भेजा जावे । कार्य महत्ता को देखते हुए पी.ई.ओ. सहित समस्त कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के पदों का सृजन कर पदस्थापन किया जाये ।वार्ता के कमल नारायण आचार्य
संभागाध्यक्ष शिक्षा विभागीय कर्मचारी
संघ राजस्थान बीकानेर, मदनमोहन व्यास, राजेश व्यास, गिरिजाशंकर आचार्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


Share This News