ताजा खबरे
भारत ने पाकिस्तान पर की यह कार्रवाई, लगाए प्रतिबंध13 साल के छात्र को भगा ले गई अध्यापिका, गर्भवती होने पर कही ये बातइन 8 जिलों में मौसम बदलेगा, यह है कारणनहरबंदी कब तक रहेगी! इसलिए होती है नहर बंदीशहर भाजपा अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस ने जताया एतराजहवाई सेवा : बीकानेर से कोलकाता, गुवाहाटी, सूरत और मुंबई फ्लाइट शुरू करने के भरसक प्रयास-केंद्रीय मंत्रीभामाशाह जयचंद लाल डागा ने पीबीएम में भेंट किये 21 बड़े हाइटेक कूलरअनियमितताएं पाए जाने पर छह मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितपीबीएम अस्पताल परिसर के आनंदम विश्राम में जल मंदिर शुरूकेंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री ने किया शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगाशहर का शुभारंभ
IMG 20220202 004525 8 रामपुरा में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद पानी की टंकी का घेराव * वार्ड 2 को शामिल करो** आंदोलन जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर । आज मंगलवार को वार्ड नम्बर 39 के भाजपा पार्षद जितेंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में रामपुरा क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने और नई पाइप लाइन डालने की मांग को लेकर मुक्ता प्रसाद सेक्टर नंबर 2 में पानी की टंकी का घेराव किया गया ।पार्षद भाटी के नेतृत्व में वार्डवासियों के साथ टंकी का घेराव करके धरना प्रदर्शन किया गया और रामपुरा में जल्द से जल्द नई पाइपलाइन डालने और प्रत्येक घर में बिना मोटर के पानी पहुंचाने की मांग रखी गई । साथ ही चेतावनी दी गई की अगर आगामी 10 दिनों में समस्या का हल नहीं हुआ तो विशाल धरना देकर अनशन किया जाएगा ।भाजपा पार्षद भाटी ने बताया कि आज से छह महीने पहले जब इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था तब जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा यह आश्वासन दिया था कि रामपुरा क्षेत्र में बिना मोटर के भी पानी आएगा लेकिन वर्तमान की दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति यह है कि बिना मोटर की तो छोड़िए मोटर लगाकर भी पानी नहीं आ रहा है और वादे के मुताबिक ना ही किसी गली में पाईप लाइन डलवाई गयी ।आज के धरने में पार्षद नखत सिंह, कुलदीप चौधरी, गोपाल सुथार , सावंत सिंह, देवेंद्र सिंह, मुकेश पांडे, कमलसिंह , छोटू लाल, शंकर सोनी ,एकता रावत, नसीम बानो, कमला देवी इत्यादि वार्डवासी शामिल रहे ।

img 20220208 wa01341975452737291069921 रामपुरा में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद पानी की टंकी का घेराव * वार्ड 2 को शामिल करो** आंदोलन जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट, बीकानेर : सिटी बसों से होगी आवाजाही  !  रूट में वार्ड संख्या दो को सम्मिलित करने हेतु जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन। बीकानेर   वार्ड संख्या 2 की पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य ने उपरोक्त विषयांतर्गत जिला कलक्टर  को ज्ञापन देते हुए उन्हें अवगत करवाया कि समाचार पत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीकानेर नगर के निवासियों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से सिटी बस चलाने की योजना की क्रियान्विति शीघ्र ही मूर्त रूप लेगी। पार्षद सुधा आचार्य ने बताया कि वार्ड संख्या दो जिसमें अधिकतम मुरलीधर व्यास नगर क्षेत्र आता है, को इस रूट में सम्मिलित नहीं किया गया है। अत:  वार्ड संख्या 2 के निवासियों को भी इसका लाभ मिल सके इसलिए वार्ड संख्या 2 को भी इसमें सम्मिलित किया जाए।

img 20220208 wa00249199613182044873664 रामपुरा में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद पानी की टंकी का घेराव * वार्ड 2 को शामिल करो** आंदोलन जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

उन्होंने भाटी को बताया कि संगठन की राजस्थान की सभी ईकाईयों को इस आन्दोलन को अपना मुखर समर्थन देने के लिए निर्देश दिये गये हैं ।

Thar पोस्ट, बीकानेर। औरण व चारागाह की जमीन पर कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के बाद से बीकानेर में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का शरह नथानियान गांचर भूमि में चल रहा बेमियादी धरना 27 वें दिन जारी रहा ।धरना स्थल पर भजन , कीर्तन व श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है । मंगलवार को भागवत के शुरूआत से पहले कलश यात्रा निकाली गयी जो को सुबह 11.30 बजे श्री राम गणेश मंदिर मौसम विभाग से शुरूआत कर गोचर भूमि कथा स्थल ( धरना स्थल पर पहुंची । गोचर , औरण में कब्जों को नियमन करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ देश भर में गौ भक्तों में रोष है ।

आज राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी व गौ सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव सिंघल लखनऊ व मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष यशपाल सिंह सिसौदिया ने भाटी से दुरभाष पर चर्चा कर आगामी रणनीति पर वार्ता की ।

भाटी के प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि भागवत कथा के आरम्भ से पूर्व श्रीराम गणेश मंदिर पर सैकड़ों गौ भक्त महिलाएँ जमा हो गयी । अपने सिर पर कलश उठाये ये महिलाएँ कीर्तन करती हुई धरना स्थल पर पहुंची । कलश यात्रा में बड़ी संख्या में धर्म परायण महिलाएं , पुरुष साथ थे । कलश यात्रा में आगे – आगे बालसंत छैल बिहारी जी महाराज , क्षेत्रीय पार्षद सुधा आचार्य , अंशुमान सिंह भाटी , अंजु पुरोहित , संतोष राठौड़ , सुमित्रा व्यास , विमला जाजड़ा , अन्नपूर्णा जाजड़ा , सुमन शेखावत , पुष्पा कंवर व शारदा राव ओमप्रकाश कुलरिया , शेखर भाटी , मितेश आशदेव , कुणाल पारीक सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

आज कथा की शुरूआत से पूर्व दीपक मोदी व ज्योत्सना मोदी ने जोड़े सहित भागवत पुराण का पुजन करवाया । कथा मंच पर देवीसिंह भाटी , देवकिशन चांडक व मोदी दम्पति द्वारा भागवत जी की स्थापना की गयी ।

इसके बाद बालसंत श्रीप्रैल बिहारी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत श्रवण की महिमा का बखान किया भागवत कथा में भक्ति , ज्ञान , वैराग्य प्रसंग को विस्तार पूर्वक बताते हुए बालमंत जी ने कहा गौ माता समस्त प्रकार धर्म , अर्थ , काम , मोक्ष प्रदायनी है । गाय नहीं है तो सनातन संस्कृति का कोई अस्तित्व ही नहीं बचता । सुरजमाल सिंह नीमराणा ने कहा कि सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो राजस्थान की सभी गौ शालाओं की चाबियां सरकार को सोप देगें ।

img 20220208 wa0135177712429179253904 रामपुरा में पानी की किल्लत को लेकर भाजपा पार्षद के नेतृत्व में मुक्ताप्रसाद पानी की टंकी का घेराव * वार्ड 2 को शामिल करो** आंदोलन जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

धरना स्थल पर गोचर आन्दोलन को समर्थन देने वालों में मुख्य रूप से रामेश्वर सुधार ग्रान्धी सरपंच प्रतिनिधि , रामकुमार गोदारा पंचायत समिति सदस्य , हेमराज ज्याणी पूर्व पंचायत समिति सदस्य , अजीतसिंह ग्रान्धी , विक्रमसिंह भाटी भाटियाँ का बैरा , शंकर कुदरतवाली , शंकर कुम्हार पूर्व सरपंच प्रतिनिधि , बालकिशन थानवी पूर्व सरपंच बरसलपुर , मांगीलाल वार्ड पंच बाला , लक्ष्मण गहलोत , प्रेम कुमार गहलोत , मोहन राईका , इन्दसिंह , बगताराम मेघवाल , मोडाराम मेघवाल खारा लोहान महेश पुरोहित कोलायत सहित सैकड़ों लोगों ने आकर राज्य सरकार की नीति की भर्त्सना करते हुए भाटी को अपना समर्थन दिया ।


Share This News