ताजा खबरे
बीकानेर : लाभुजी कटला में 40 साल पुरानी वायरिंग बदलेगी, तत्काल हटाने के निर्देशभाजपा रानी बाजार मंडल की कार्यकारणीबीकानेर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में दिखा उत्साहमुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा शनिवार को आएंगे बीकानेर, मिनट टू मिनट ये रहेगा कार्यक्रमबिजली बन्द रहेगी, 2 घंटे असरविप्र बीकानेर द्वारा कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम 18 कोबीकानेर : भ्रूण लिंग जांच में लिप्त दलाल सेवानिवृत्त नर्स गिरफ्तारएमजीएसयू :साक्षी मिस फेयरवेल, अरमान बने मिस्टर फेयरवेलपर्यटन व्यवसाय पर दोहरी मार! 80 प्रतिशत बुकिंग रद्द ?ये है कारणएक शाम देश के जांबाज वीर जवानों के नाम ” देशभक्ति गीत संगीत कार्यक्रम आज
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 23 नोखा के इस मोहल्ले में पसरा सन्नाटा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर नोखा में एक महिला और उसके बच्चे कुंड में गिरे। आर के पुरम क्षेत्र की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुची। तीनों को बाहर निकाल लिया जिसमे दोनों बच्चो की मौत हो गई महिला घायल है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर जिले के नोखा कस्बे के आर के पुरम क्षेत्र में महिला और दो बच्चों के पानी के कुंड में गिरने की घटना,दो बच्चों की हुई मौत,एक कि उम्र पांच साल वहीं दूसरे की उम्र तीन साल,महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।जहाँ उसका चल उपचार चल रहा है। ए एस आई श्रवण राम घटनास्थल पहुँचे कर मामले की जांच में जुटी । बता दे यह घटना सुरजाराम सुथार के घर हुई है।
महिला अपनी एक परिजन की देखभाल करने बच्चों सहित आयी हुई थी,घटना के बाद मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।


Share This News