Tp न्यूज़। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में बीकानेर के बलिदानी शरद राम कोठारी की स्मृति में बीकानेर में एक सर्किल या स्मारक बनाने हेतु केसरिया हिंदू वाहिनी प्रयास करेगा।
केसरिया हिंदू वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय कोचर ने बताया कि बीकानेर में शीघ्र ही एक शरद राम कोठारी स्मारक समिति का निर्माण किया जाएगा और उसी के बैनर तले एक स्मारक या एक सर्किल का निर्माण की स्वीकृति के लिए प्रशासन से मांग की जाएगी.
इस संबंध में केसरिया हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं की विचार विमर्श बैठके दो बार हो चुकी है और अगली बैठक में एक समिति के निर्माण की घोषणा कर दी जाएगी. समिति के बैनर तले संभागीय आयुक्त और कलेक्टर कों ज्ञापन देकर राम शरद कोठारी की स्मृति में एक स्थान की स्वीकृति प्रशासन से ली जाएगी।
विजय कोचर को केसरिया हिंदू वाहिनी की मुख्य शाखा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने पहुंचे कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में यह बात कही।
राज्य वूशु प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले की टीम का चयन 6 व 7 फरवरी 2021 को
राजस्थान वूशु संघ की 14th वी राजस्थान सीनियर स्टेट (महिला-पुरुष) वुशु प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 13 से 15 फरवरी 2021 को बैडमिंटन हॉल बाड़मेर में प्रस्तावित है उक्त प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की टीम का चयन करने के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन पुष्करणा स्टेडियम में 6 से 7 फरवरी को रखा गया है !
बीकानेर जिला वूशु संघ के सचिव गणेश कुमार हर्ष ने बताया कि इस चयन स्पर्धा में 18 से 40 आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकेंगे उक्त चयन स्पर्धा में प्रतिभा गीता करने के इच्छुक खिलाड़ी अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
www.allevent.in/bikaner/80004059854722 पर जाकर करवा सकते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद 6 फरवरी 2021 को कोविड-19 के नियमों की पालना करते हुए सुबह 8:00 से 10:00 बजे तक पुष्करणा स्टेडियम में खिलाड़ियों का वेट लिया जाएगा जिसमें सभी खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड ,मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, व बैंक की डायरी की मूल प्रति लिपि साथ लाना आवश्यक है उक्त ट्रायल में चयनित प्रतिभागी 14th राजस्थान सीनियर स्टेट महिला पुरुष वूशु प्रतियोगिता 2020-21 बाड़मेर में बीकानेर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9462600756 पर संपर्क किया जा सकता है ।