ताजा खबरे
IMG 20210811 121317 scaled बीकानेर में गुरुवार को होगा लोक संसद का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News


Thar पोस्ट। स्वदेशी कानून सोसायटी की तरफ से गुरुवार 12 अगस्त को 12 बजे लोक संसद का आयोजन किया जा रहा है । किसान भवन,अनाज मंडी बीकानेर में दूसरी मंजिल के सभा भवन में खुली चर्चा होगी ।
सोसायटी के अध्यक्ष श्री दिलीप जाखड़ ,संयुक्त किसान मोर्चा के शिवदान मेघवाल, डॉ सी एस ढाका और सीता राम सोहाग ने प्रेस कान्फ्रेस में यह बताया ।यह सोसायटी अंग्रेजी उपनिवेशी कानूनों की बजाय स्वदेशी कानून लागू करवाने में जुटी है ।सिविल प्रक्रिया कानून 1908 की तर्ज पर तीन खेती मंडी कानून बनाये गये हैं ।सोसायटी ने इन काले कानूनों की बजाय सुनहरे कानूनों का मसविदा सरकार को पेश किया है ।लोक संसद में सभी वर्ग के लोगों से खुली चर्चा होगी।

बीकानेर के घुटना रोगियों के लिए सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास : कलक्टर मेहता
श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा बीकानेर के घुटना दर्द से पीड़ित रोगियों को बड़ी सौगात देते हुए 20 अगस्त 2021 को प्रातः 9 बजे शिव वैली स्थित डॉ पंकज मोहता के फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क घुटना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है | इस शिविर में अहमदाबाद के के.डी. हॉस्पिटल के प्रसिद्द सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अमीर संघवी द्वारा घुटना जांच एवं प्रत्यारोपण हेतु चयनित मरीजों का निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जाएगा | जांच एवं प्रत्यारोपण हेतु के.डी. हॉस्पिटल अहमदाबाद के सीनियर जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन टीम में डॉ. चिराग पटेल, डॉ. अतीत शर्मा, एवं डॉ. हेमांग अंबानी भी शामिल रहेंगे | इस टीम द्वारा 15 हजार से अधिक सफल सर्जरी एवं 20 वर्ष से अधिक का अनुभव वाले विशेषज्ञ डॉ. है | शिविर में 20 अगस्त को प्राथमिक जांच की जाएगी और चयनित रोगियों का आगामी दिनांक पर निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण किया जाएगा | शिविर में घुटना सम्बन्धित 100 रोगियों को ही शामिल किया जाएगा । जिला कलक्टर नामित मेहता ने पोस्टर विमोचन करते हुए श्रीमती सी एम मूंधड़ा ट्रस्ट के इस प्रयास को सराहनीय बताया । पोस्टर विमोचन के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है | रजिस्ट्रेशन हेतु मनीष तापड़िया 9414143951, किशन मूंधड़ा 9414142799, पवन पचीसिया 7737001214, सावन पारीक 9828014340, राम नागर 9928153309एवं सीताराम रैण 9413189956 से सम्पर्क किया जा सकता है | ज्ञात रहे कि श्रीमती सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर संभाग के मरीजों हेतु 450 बैड के मेडिसिन विंग का निर्माण भी करवाया जा रहा है |
पोस्टर विमोचन में अतिरिक्त जिला कलक्टर अरुण प्रकाश शर्मा, नरेश मित्तल, शेलेन्द्र यादव एवं किशन मूंधड़ा आदि उपस्थित हुए ।

IMG 20210811 WA0119 बीकानेर में गुरुवार को होगा लोक संसद का आयोजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News