ताजा खबरे
मौसम : राजस्थान में यह जिला ठिठुराडूंगर कॉलेज : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली शपथखास खबर : एक नज़र Headlinesबीकानेर के इस स्पा सेन्टर में कार्रवाई, युवती व युवकों को दबोचाडॉ करणी सिंह स्टेडियम में होगा मुख्य समारोह, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा करेंगे ध्वजारोहणबीकानेर व्यापार उद्योग मंडल में आया रोचक मोड़ : राठी के समर्थन में आए पुरोहितबीकानेर टेक्स कन्स्लटेंट्स पदाधिकारियों ने देखी आर्ट गैलेरी ** संयुक्त आयुक्त से इन्होंने की वार्ताएमएम राजकीय सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुआ वार्षिक समारोह रिदमराजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीरामसर में वार्षिक उत्सव मनायापीबीएम अस्पताल में नवनिर्मित सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग का लोकार्पण 26 को
IMG 20210608 133410 करोड़ों की जमीन अतिक्रमण से मुक्त Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए प्रस्तावित जमीन पर हुए कब्जे को निगम ने ध्वस्त कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी के निर्देशन में निगम की टीम आज मौके पर पहुंची। जेसीबी से चारों ओर की दिवारों को तोड़कर निगम का बोर्ड लगा दिया गया। जानकारी के अनुसार कि खतुरिया कॉलोनी संस्कार सदन के पीछे नगर निगम स्वामित्व की करोड़ों की जमीन जिस पर महापौर द्वारा बजट वर्ष 2021जी22 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मध्यम एवं निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए आवासीय बहुमंजिला इमारत की घोषणा की गई थी। उक्त जमीन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने अतिक्रमण कर चारदीवारी करवा ली थी। जिस पर आज आयुक्त ए एच गौरी के निर्देशन में नगर निगम टीम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त कर जमीन के अतिक्रमण मुक्त करवाकर निगम स्वामित्व के बोर्ड लगाए गए। नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित द्वारा पूर्व में भी निगम स्वामित्व की जमीनों पर अतिक्रमण हटाकर भूमि स्वामित्व में लेने के निर्देश दिए जा चुके हैं। महापौर ने बताया की नगर निगम स्वामित्व की जमीनों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। कोरोना के कारण कार्यवाहियां नही हो सकी आगामी दिनों में विशेष अभियान चलाकर निगम स्वामित्व की सभी जमीनों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीश खीचड़, अलका बुरड़क, उप नगर नियोजक मामराज चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी ओम जावा, कनिष्ठ अभियंता सुमन सारण, स्वास्थ्य निरीक्षक बी डी व्यास तथा निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।


Share This News