Thar पोस्ट, बीकानेर में रेलवे ग्राउंड के पास हुए हमले के विरोध में आज बीकानेर बंद है। बीकानेर अनेक संगठनों और व्यापारियों ने बन्द का आह्वान किया है। आज सुबह ही बड़ी संख्या में लोग कोटगेट पहुंचे और बाजारों को बंद करवाना शुरू कर दिया। पुलिस बल भी तैनात रहा। उत्तेजित भीड़ को प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे लोगों ने शांत किया कई बार नोकझोंक भी दिखाई दी लेकिन इसके बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से बाजार को बंद करवाया गया है। कोटगेट पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जगह खाली करने को कहा लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांग को लेकर अड़े रहे मिली सूचना के अनुसार जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया है। पुलिस की कार्रवाई के बाद कोर्टगेट पर कुछ महिलाओं ने अपना विरोध जारी रखा। पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लिया। इसके साथ ही कोटगेट, के ई एम रोड, भेरूजी गली, खजांची मार्केट, नत्थूसर बास मार्केट, गंगाशहर मार्केट व अन्य बाजार विरोध के रूप में बंद हैं । हालांकि कसाईबारी में पत्थरबाजी की घटना के चलते पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जेठानन्द व्यास को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।