ताजा खबरे
FB IMG 16142581413723003 जैसलमेर में गूंजे लोकगीत और वाद्ययंत्र, मरू उत्सव का रोमांच Bikaner Local News Portal जैसलमर, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

FB IMG 16142580925773815 जैसलमेर में गूंजे लोकगीत और वाद्ययंत्र, मरू उत्सव का रोमांच Bikaner Local News Portal जैसलमर, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
FB IMG 16142581493731888 जैसलमेर में गूंजे लोकगीत और वाद्ययंत्र, मरू उत्सव का रोमांच Bikaner Local News Portal जैसलमर, पर्यटन, बीकानेर अपडेट

Tp न्यूज़। सुनहरे धोरो की धरती जैसलमेर में मरू महोत्सव की धूम है। चाँदनी रात में जैसलमेर गुलज़ार है। यहाँ अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चार दिवसीय 45वें मरु महोत्सव (Maru Mahotsav) की धूम मची है। कोरोना के चलते 2021 के फेस्टिवल में विदेशी सैलानी बहुत कम है। उत्सव के तहत स्वर्णनगरी जैसलमेर (Jaisalmer) के सोनार दुर्ग से आकर्षक शोभायात्रा के साथ की गई। इसका स्वागत स्थानीय लोगों ने भी किया। जिला कलक्टर आशीष मोदी (Ashish Modi), पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह (Ajay Modi), जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव ने हरी झंडी दिखाकर इस भव्य शोभा यात्रा को रवाना किया। पूनम सिंह स्टेडियम (Poonam Singh Stadium) में समाप्त हुई, जहां कई रंग-बिरंगी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसका देसी सैलानियों ने आनंद लिया। संजय मिश्रा ने लोगों से की यह अपील
चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव में स्थानीय दुर्ग से इस शोभायत्रा का शुभारम्भ किया गया। शोभायात्रा में छात्राओं ने रंग-बिरंगी पोशाक पहने हुए अपने सिर पर मंगल कलश धारण किये चल रही थी, जो शोभायात्रा का आकर्षण केन्द्र रही. शोभायात्रा को देखने शहर भर में जन सैलाब उमड़ आया. रास्ते भर का शोभायात्रा का जोश-खरोश के साथ स्वागत किया गया.
देश के विभिन्न हिस्सों से आये मशहूर कलाकारों के समूहों ने शोभायात्रा के पूरे मार्ग में अपनी शानदार प्रस्तुतियां दिखाते हुए भारतवर्ष की वैविध्यपूर्ण लोक सांस्कृतिक धराओं से रूबरू कराया. शोभायात्रा के मार्ग पर नगर के वाशिंदें अपने मकानों पर खड़े होकर देख रहे थे। शोभायात्रा पर उत्सव का इजहार करते हुए फूल बरसा रहे थे. इसके पीछे सीमा सुरक्षा बल के 48 सजे धजे ऊंटों का कारवां एवं उस पर बैठे सीमा प्रहरी आकर्षण का केन्द्र रहे, वहीं, विश्व के आठवें अजूबे कैमल माउन्टेंन बैण्ड के बैण्ड मास्टर के निर्देशन में बैण्ड पर राजस्थानी गीतों पर मधुर धुनें पेश कर पूरे महौल को संगीत से सरोबार सा कर दिया।

कालबेलिया कलाकारों ने समां बांधा
शोभा यात्रा में सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के बांके जवान दूल्हे की वेशभाषा पहने हुए एवं अपने हाथों में भाले लिये इतने सुन्दर लग रहे थे कि मेले मे शरीक हुए देसी सैलानियों ने अपने कैमरों मे कैद किया। शोभायात्रा में कालबेलिया कलाकारों द्वारा कालबेलिया नृत्य पेश किया गया. सैलानियों को इस महोत्सव में बहुत ज्यादा आनंद आया और उन्होंने भी उत्साह से भाग लिया. सैलानियों को इन प्रतियोगिताएं ने बहुत लुभाया।

शोभायात्रा पूनम सिंह स्टेडियम पहुंची, जहां चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मरु महोत्सव का आगाज मुख्य अतिथि जिला कलक्टर आशीष मोदी, अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदेव, सभापति हरि बल्लभ कल्ला ने गोल्डन रंग के गुबारों को आसमान में छोड़ कर विधिवत आगाज किया एवं इसके शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंनें आकाश में गुब्बारे उड़ाकर उत्सव को और सुशोभित कर दिया. शहीद पूनम सिंह स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था।
विश्वविख्यात मरु महोत्सव के पहले दिन पूनम स्टेडियम में कई रोचक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें मि. डेसर्ट, मिस मूमल, मूमल-महेन्द्रा और साफा बांधने की प्रतियोगिता मुख्य रही. सफा बांधा प्रतित्योगिता आमजन का खूब मनोरजन भी किया. सबसे प्रतिष्ठित मिस मूमल और मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे जैसलमेर निवासी लक्षिता सोनी को मिस मूमल का ख़िताब हासिल हुआ, वहीं, कृष्णा पारीक मि. डेसर्ट 2021 के खिताब से नवाजे गये।


Share This News