ताजा खबरे
बीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी कोबारिश के साथ सर्दी बढ़ेगीदेश विदेश: एक नज़र, ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने, ली शपथ
IMG 20211106 100016 54 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा राजस्थान के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आज बाड़ा पदमपुरा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंदसिंह डोटासरा ने उद्धघाटन किया।
संगठन के प्रति निष्ठा रखने वाले व्यक्ति सदैव सफल रहते है और राजनीति में लंबी ऊंचाइयों को हासिल करते है संगठन का रास्ता सता तक जाता है मुझे भी जब सत्ता और संगठन में चुनाव करना था तो मैंने संगठन को चुना क्योकि संगठन महत्वपूर्ण होता है आज आये सभी प्रमुख कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने यह उदबोधन दिया
बीकानेर से प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ, गजेंद्र सिंह सांखला,राजेन्द्र मुंड, जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत, महेंद्र गहलोत,नितिन वत्सस, ललित तेजस्वी, शिव गहलोत, के.एल इनखिया, मनोज चौधरी संजय आचार्य ने भाग लिया।

img 20211226 wa02281380830643927510015 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Thar पोस्ट। रविवार को लक्ष्मी हेरिटेज कोठारी हॉस्पिटल के पास कांग्रेस सेवादल स्थापना दिवस झंडारोहण के साथ मनाया । जिसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला ने की। उन्होंने सेवादल के बारे में स्वतंत्रता से लेकर आज तक का इतिहास सेवादल के संस्थापक हार्डेकर साहब के मार्ग पर चलकर सेवा दल को मजबूत करना होगा । आज हमारे देश में सांप्रदायिक ताकतों को बढ़ावा दे रहे हैं उनके खिलाफ हमें लड़ना होगा कार्यक्रम में प्रदेश सह संयोजक हनुमान व्यास प्रदेश कार्यवाहक सचिव नरसिंह व्यास प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाल चंद गहलोत देहात अध्यक्ष संजय गिला एम जागीर महिला सेवा दल की मुमताज शेख हंसराज बिश्नोई साजिद आदि कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में सेवादल के बारे में विस्तार रूप से समझाया और सेवा दल को और मजबूत करने के लिए संकल्प लिया कि हम सेवादल के माध्यम से आमजन की सेवा करेंगे सेवा दल के सदस्य अभियान का भी श्री गणेश आज किया गया जिसमें कम से कम 300 कार्यकर्ताओं ने अपने सदस्यता का फॉर्म भर कर कमल जी को सेवादल को अपना जीवन समर्पित किया आने वाले समय में हम सभी सेवादल के बीकानेर शहर और देहात के कार्यकर्ताओं के साथ गांव गांव ढाणी ढाणी पहुचाएगे ।

img 20211226 wa02406343836674815808916 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

प्रदेश तीरंदाजी में संवित संस्थान का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Thar पोस्ट। राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन नीमराना ( अलवर ) में किया गया, जिसमें शिवबाड़ी स्थित संवित धनुर्वेद संस्थान के खिलाड़ी विष्णुदत्त दिलोइया, देवेंद्र पुनिया और अनुज बिश्नोई ने भाग लिया। कोच आशीष आचार्य और दीपक रांकावत ने बताया इस प्रतिस्पर्धा में विष्णु दत्त दिलोइया ने 720 में से 660 अंक अर्जित कर रैंकिंग राउंड में स्वर्ण पदक जीता इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में भी विष्णुदत्त ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं देवेंद्र पुनिया ने बीकानेर टीम के साथ स्वर्ण पदक, मिक्स टीम में रजत पदक और रैंकिंग राउंड में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। श्री लालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ शिवबाड़ी के अधिष्ठाता श्री विमर्शानन्द गिरी जी महाराज ने इस अवसर पर खिलाड़ियों को बधाई दी एवं निरंतर मेहनत कर प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आशीर्वाद दिया।

img 20211226 wa02381544531722547486793 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

प्रेस विज्ञप्ति-26-12-2021

फिक्र ए मिल्लत का वार्षिक सम्मेलन व सम्मान समारोह सफलतापूर्वक हुआ सम्पन्न

समारोह में 51 कोरोना योद्धाओं एवं नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

बीकानेर-टीम फ़िक़्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी रजि. ने गुज़िश्ता एक साल से अधिक समय से ही सर्वसमाज के जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तसेवा,राशन सामग्री वितरण, कंम्बल वितरण जैसे अनेक कार्य समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार कर रही है, बीकानेर शहर की गंगाजमुनी तहज़ीब को जिंदा रखने के लिए जरूरतमंदों के लिए कार्य कर सोसायटी द्वारा इंसानियत की एक अनूठी मिसाल कायम की है।

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी रजि. के अध्यक्ष रफ्तार खान ने बताया कि सोसायटी ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी शुरुआत से ही संभाग के सबसे बड़े हॉस्पिटल में जरूरतमन्दों मरीजो की मदद के लिए प्रतिदिन 4 -5 यूनिट रक्तदान करवाना, गरीबों को राशन किट वितरण करना, कोरोना महामारी के वक्त प्लाज़्मा व प्लेटलेट्स देकर जरूरतमन्द मरीजो व बीकानेर शहर में गुजिश्ता 23 मार्च 2021 शहीद दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक रक्तदान शिविर में सर्वसमाज के सहयोग से रक्तदान शिविर में 801 यूनिट रक्तदान करवाकर रक्तकोष पीबीएम का सहयोग कर चुकी है।

सोसायटी के संरक्षक फरियाद नजीर खान ने बताया कि सोसायटी के समाजसेवा के क्षेत्र में एक साल पूर्ण करने के मौके पर सोसायटी द्वारा दिनांक 25-12-2021 को प्रथम वार्षिक सम्मेलन व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम जयपुर रोड़ स्थित आई विलेज रिसोर्ट में रखा गया, समारोह में कोरोना काल के दरमियान जरूरतमन्दों की फरिश्तों की तरह मदद करने वाली 51अजीम शख्सियतो को सोसायटी द्वारा माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया।

सोसायटी प्रवक्ता अकबर शेख ने बताया कि कार्यक्रम में सम्माननीय अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले प्रदेशस्तरीय समाजसेवी एवं पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,इकबाल जी समेजा (समाजसेवी),हारून राठौड़ (पूर्व उप-महापौर)गुलाम मुस्तफा (कांग्रेस नेता) हाजी लियाकत अली(समाजसेवी) मकसूद अहमद(पूर्व महापौर)अब्दुल मजीद खोखर(कांग्रेस नेता),आत्माराम तर्ड.(प्रधान नोखा), सलीम साहब रिजवी,इमरान शाह(सरपंच-जामसर),मौलाना इरशाद कासमी(जमीयत उलेमा बीकानेर),उमरदराज(यू डी), हाजी सलीम सोढा(कांग्रेस नेता),शकीला बानो(पूर्व उपमहापौर),एडवोकेट सैय्यद अनवर अली,एडवोकेट विजय दीक्षित, एडवोकेट सुनीता दीक्षित,रमजान कच्छावा(पार्षद),आजम अली(पार्षद),बाबर कोहरी, अकबर खादी,मौसिम भुट्टो,हैदर जुनेजा, अब्दुल वाहिद, रमजान कायमखानी, इनायत अली कुरेशी मुफ़्ती सद्दाम काशमी,आदि सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व स्मृति भेंटकर सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में सोसायटी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारीयो को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।

फिक्र ए मिल्लत के सेकेट्री ख्वाजा हसन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल कदिर गौरी ने किया ।

बीजेपी का अभियान

बीकानेर। राजस्थान भाजपा के निर्देशानुसार आरंभ हुए समर्पण निधि अभियान के पहले दिन आज बीकानेर शहर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 11 लाख राशि का संग्रह किया।जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार प्रदेश उपाध्यक्ष और बीकानेर संभाग संगठन प्रभारी माधोराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई अभियान शुभारम्भ बैठक में यह राशि संग्रहित की गई।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा एक अखिल भारतीय संगठन है जिसकी गतिविधियां लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ संचालित की जाती है। भाजपा के कार्य का आधार उसके कार्यकर्ताओ का अटूट विश्वास और सहयोग रहा है।

प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और समर्पण निधि अभियान के जिला संयोजक डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि 25 दिसंबर से आरंभ हो कर 11 फरवरी 2022 तक चलने वाले समर्पण निधि अभियान बूथ स्तर तक चलेगा जिसके अंतर्गत मण्डल और बूथ कार्यकर्ताओ तक सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पार्टी के विचारों में आस्था रखने वाले आमजन का भी सहयोग लिया जाएगा

इस अवसर पर अभियान के बीकानेर संभाग प्रभारी महावीर रांका ने समर्पण निधि प्रक्रिया की व्यवस्था से सभी उपस्थित कार्यकर्ताओ को अवगत करवाया।बैठक में पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, मोहन सुराणा, गोकुल जोशी, गुमान सिंह राजपुरोहित, विजय आचार्य, राजाराम सीगड़, अविनाश जोशी, श्यामसुंदर चौधरी, अरुण जैन, डॉ अशोक मीणा, कुणाल कोचर, लक्ष्मण मोदी, राजेन्द्र पंवार, नरसिंह सेवग, राजकुमार मोदी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री कुम्हार सांस्कृतिक प्रगतिशील सभा संस्थान का स्नेह मिलन समारोह 2 जनवरी को
श्री कुम्हार सांस्कृतिक प्रगतिशील सभा संस्थान के अध्यक्ष काशीराम भूटिया एवं सचिव पूनमचंद भोभरिया ने बताया कि संस्थान की वर्तमान कार्यकारिणी के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कुम्हार सभा भवन चौखूँटी मोहल्ला बीकानेर में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है । साथ ही सांय 4.30 बजे संस्थान की सामूहिक मीटिंग का आयोजन भी रखा गया है ओर मीटिंग पश्चात स्वरूचि भोज का आयोजन भी किया जाएगा ।

Thar पोस्ट। एक कदम परोपकार की ओर।

अर्पण सेवा समिति द्वारा मुक्ता प्रसाद कच्ची बस्ती में जलेबी कचोरी का वितरण किया गया
एवं पवनपुरी बीकानेर मैं सेवा आश्रम मे मंदबुद्धि दृष्टिबाधित बच्चों व नारी निकेतन की महिलाओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार गर्म वस्त्र फल रेवड़ी गजक इत्यादि का वितरण कर जरूरतमंदों की सहायता करने की एक छोटी पहल की गई है साथ में ही इन लोगों में छुपी हुई प्रतिभा को जागृत करने हेतु व उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम चलाया गया इस कार्यक्रम में राजकुमार भाटिया,  कमल कसेरा, राजेश पारीक,जयेश शर्मा, स्वप्निल तिवाडीं, चंचल सांखला, रानी पारीक,  आंचल, तृप्ति शालू लक्ष्मी, निधि, चंचल सेन, सुमन कसेरा आदि का सहयोग रहा।

img 20211226 wa0189352652516322454319 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

समारोह में 51 कोरोना योद्धाओं एवं नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

फिक्र ए मिल्लत ब्लड हेल्पलाइन सोसायटी रजि. के अध्यक्ष रफ्तार खान व सोसायटी के संरक्षक फरियाद नजीर खान ने बताया कि सोसायटी के समाजसेवा के क्षेत्र में एक साल पूर्ण करने के मौके पर सोसायटी द्वारा दिनांक 25-12-2021 को प्रथम वार्षिक सम्मेलन व कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का कार्यक्रम जयपुर रोड़ स्थित आई विलेज रिसोर्ट में रखा गया, समारोह में कोरोना काल के दरमियान जरूरतमन्दों की फरिश्तों की तरह मदद करने वाली 51अजीम शख्सियतो को सोसायटी द्वारा माला पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा गया।सोसायटी प्रवक्ता अकबर शेख ने बताया कि पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका,इकबाल जी समेजा (समाजसेवी),हारून राठौड़ (पूर्व उप-महापौर)गुलाम मुस्तफा (कांग्रेस नेता) हाजी लियाकत अली(समाजसेवी) मकसूद अहमद(पूर्व महापौर)अब्दुल मजीद खोखर(कांग्रेस नेता),आत्माराम तर्ड.(प्रधान नोखा), सलीम साहब रिजवी,इमरान शाह(सरपंच-जामसर),मौलाना इरशाद कासमी(जमीयत उलेमा बीकानेर),उमरदराज(यू डी), हाजी सलीम सोढा(कांग्रेस नेता),शकीला बानो(पूर्व उपमहापौर),एडवोकेट सैय्यद अनवर अली,एडवोकेट विजय दीक्षित, एडवोकेट सुनीता दीक्षित,रमजान कच्छावा(पार्षद),आजम अली(पार्षद),बाबर कोहरी, अकबर खादी,मौसिम भुट्टो,हैदर जुनेजा, अब्दुल वाहिद, रमजान कायमखानी, इनायत अली कुरेशी मुफ़्ती सद्दाम काशमी,आदि सभी को सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा माला पहनाकर व स्मृति भेंटकर सम्मानित किया गया।

img 20211226 2144228138847184322495015 कांग्रेस का राज्य प्रशिक्षण शिविर जयपुर में * बीकानेर में सेवादल का स्थापना दिवस मनाया ** बीजेपी के अभियान में दिखा उत्साह *** कोरोना योद्धाओं का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

इसी क्रम में सोसायटी द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार करते हुवे नवनियुक्त अध्यक्ष व पदाधिकारीयो को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।फिक्र ए मिल्लत के सेकेट्री ख्वाजा हसन ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सोसायटी के उपाध्यक्ष अब्दुल कदिर गौरी ने किया ।


Share This News