Thar पोस्ट। कोरोना का डेल्टा अवतार अब 85 देशों में अपना जाल बिछा रहा है। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस का भारतीय ‘डेल्टा’ स्वरूप अब तक का सबसे संक्रामक है। अब यह 85 देशों में फैल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेडरोस आधानोम घेबरेसस ने कहा कि गरीब देशों में टीके की अनुपलब्धता डेल्टा स्वरूप के प्रसार में सहायक सिद्ध हो रही है।उन्होंने कहा कि अमीर देश विकासशील देशों को तत्काल टीका नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, “वे (गरीब देश) निराश हैं क्योंकि उनके पास टीके नहीं हैं।”
केवल यूनाइटेड किंगडम में डेल्टा कोविड के मामले पिछले सप्ताह में 46 फीसदी बढ़े। इस बारे में आपको बता दें कि यूनाइटेड किंगडम में चार देश शामिल है जो पहले कभी यूरोप में शामिल थे। हाल ही में पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने कहा कि पिछले सप्ताह डेल्टा कोविड -19 वेरिएंट के 35,204 नए मामले सामने आने के साथ, ब्रिटेन में चिंता की लहर है क्योंकि इस मामले में 46 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है। स्काई न्यूज ने बताया कि पुष्टि किए गए डेल्टा मामलों की कुल संख्या अब 111,157 है – इनमें से 102,019 इंग्लैंड में, 7,738 स्कॉटलैंड में, 788 वेल्स में और 612 उत्तरी आयरलैंड में दर्ज किए गए हैं। ब्रिटेन के अलावा रूस, अफगानिस्तान में कोरोना तेज़ी से फिर से फ़ैल रहा है।