ताजा खबरे
शिक्षा विभाग के 5005 उप प्राचार्य पदोन्नतरिडमलसर सिपाहियान् गाँव में बालिका दिवस कार्यक्रमपंचायत उप चुनाव कार्यक्रम घोषित ** खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने 3 करोड़ 41 लाख रुपए के विकास कार्यों का किया शिलान्यासअखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत में आचार्य बने अध्यक्षजिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवादवन विभाग की त्वरित कार्रवाई से बची रेगिस्तानी लोमड़ी की जानबीकानेर : ऑनलाइन ठगी करने वाले अन्तर राज्य गिरोह को पकड़ाखास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिल
IMG 20250124 WA0013 जिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवाद Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

img 20250124 wa0014976778152255300827 जिला कलेक्टर और एसपी ने किया विद्यार्थियों से संवाद Bikaner Local News Portal राजस्थान

Thar पोस्ट न्यूज। तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, करियर, साइबर क्राइम सहित विभिन्न विषयों पर दिए जवाब राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थिएटर पर आयोजित हुई सांस्कृतिक संध्या बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने तनाव प्रबंधन, मानसिक स्वास्थ्य, करियर जैसे विषयों पर विद्यार्थियों के साथ खुलकर संवाद किया। मौका था राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रवीन्द्र रंगमंच के ओपन थियेटर में आयोजित सांस्कृतिक संध्या का। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य, साइबर क्राइम, जेंडर सेंसिटिविटी, करियर , तनाव सहित अन्य विषयों पर अपने सवाल रखे। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के सवालों पर विस्तार से जवाब दिये।एक बालिका के सवाल पर जिला कलेक्टर वृष्णि ने कहा कि जीवन में सफलता हासिल करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं, रूपरेखा बनाकर उसके अनुरूप आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि असफलता से निराश नहीं हों, असफलताएं जीवन को सबक देती है, उनसे सीख लेते हुए नए सिरे से लक्ष्य निर्धारित करें। जिला कलेक्टर ने कहा कि चुनौती को स्वीकार करना सीखें, अच्छी किताबें पढ़ें, अच्छी संगति में रहे। अपनी परेशानी अभिभावकों, दोस्तों और गुरुजनों के साथ साझा करें।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने विद्यार्थियों से लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनौतियों से डरें नहीं बल्कि उन्हें एक प्रेरणा के रूप में लें।

प्रशिक्षु आई ए एस साईं कृष्णा ने कहा कि विद्यार्थी सोशल मीडिया से दूर रहे। वर्तमान तकनीकी युग में डिजिटल शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखते हुए अपने समय का प्रबंधन करें। विद्यार्थी अपने लिए हॉबी विकसित करें । तनाव जैसी परिस्थितियों का हॉबी के जरिए प्रबंधन करने में मदद मिलती है।
साइबर पुलिस थाना बीकानेर के प्रोग्रामर शिवकुमार शर्मा द्वारा साइबर क्राइम तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया द्वारा जैंडर सेंसिटिव के मुद्दे एवं मोटिवेशनल उद्बोधन दिया गया।
कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल के निर्देशन ” आशाएं – द जेल बैंड द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई । नन्ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। उपनिदेशक महिला अधिकारिता डॉ अनुराधा सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में जेल बैंड का एवं अन्य विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सुभाष विश्नोई संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, विजयलक्ष्मी , मंजू , ज्योति , रश्मि , पवन आदि उपस्थित रहे। डॉ सक्सेना ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 8 मार्च तक जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में प्रदर्शित होगी बीकानेर की झांकी
जिला कलेक्टर ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

बीकानेर। उदयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बीकानेर की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।

जिला कलेक्टर ने बताया कि झांकी की थीम सोलर पार्क, हेरिटेज रूट और एक पेड़ मां के नाम रखा गया है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। वर्तमान में बीकानेर में लगभग 5 हजार मेगावाट सोलर परियोजनाएं प्रगतिरत हैं। वहीं लगभग साढे चार हजार मेगावाट का सोलर पार्क शीघ्र ही विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए भूमि आवंटित कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि झांकी के माध्यम से सौर ऊर्जा के क्षेत्र की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले में करवाए गई पौधारोपण तथा एक ही दिन में रिकार्ड स्तर पर लगाई गई पौधों की जानकारी दी जाएगी। झांकी में बीकानेर के हेरिटेज विरासत प्रदर्शित की जाएगी। झांकी का रामपुरिया हवेलियों के तर्ज पर तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इसमें बीकानेर के पापड़, भुजिया, रसगुल्ला, उस्ता कला, कशीदाकारी और विभिन्न त्योहारों के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।
झांकी प्रभारी के रूप में जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य तथा सह प्रभारी के तौर पर जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी रवाना हुए।

इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, कोषाधिकारी धीरज जोशी मौजूद रहे।


Share This News