ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20210913 125528 28 भाजयुमो 11 अक्टूम्बर को करेंगे कलेक्ट्रेट का घेराव Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर।भाजपा के देहात कार्यालय में आयोजित भाजयुमो की शहर एवं देहात की बैठक में भाजयुमो के प्रदेश प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वा ने कहा कि रीट में हुई धांधली एवं पेपर लीक को लेकर भाजपा युवा मोर्चा आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, लाखो छात्रों के भविष्य को ताक पर रखकर राज्य सरकार अपनी खोखली साख को बचाना चाहती है जबकि सबकुछ पारदर्शी हो चुका है, लोग सरकार सरकार के काम से पहले ही नाखुश थे लेकिन अब नियत भी समझ चुके। भाजयुमो के शहर जिला अध्यक्ष वेद व्यास ने कार्यकर्ताओं को इस प्रदर्शन को लेकर जिम्मेदारी सौंपी एवं देहात जिला अध्यक्ष जसराज सिंवर ने इसे आम जनमानस का आंदोलन बताया। कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप सिंह आडसर व अमृत महोत्सव कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भवानी पाईवाल ने भी कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। जिला महामंत्री सोहन सिंह, पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष कवि आचार्य, लक्ष्मणसिंह राजपुरोहित, हेमंत कच्छावा,जिला मंत्री गजेंद्र सिंह, ऋषि पारीक, रामदेव भादू, मुरली धर सैन, पोलसन सुथार, गिरिराज खत्री, रामरतन पंवार, विक्रम कुमावत, रोहितास व्यास, अशोक बिश्नोई, CA विकास तापड़िया, मदन सोनी, शुभम भोजक,चैनसिंह राजपुरोहित, पूनमचंद सुथार, मधुप शर्मा,मुकुल स्वामी,अजय व्यास, दीपक पारीक, राजू चौधरी, पूनम चंद सुथार, हिमांशु अग्रवाल, सुनील चौधरी, आदि प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित थे।


Share This News