Thar पोस्ट, जयपुर/ बीकानेर। कोरोना को देखते हुए राजस्थान में फिर से नई गाइड लाइन जारी होगी। ओमीक्रोन को लेकर नई गाइडलाइंस के संबंध में मुख्यमंत्री आवास पर कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई गई । बैठक में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा मुख्य सचिव निरंजन आर्य सहित चिकित्सा विभाग के अनेक अधिकारी के शामिल होने की जानकारी मिली है। जानकारों के अनुसार केंद्र की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में छूट का दायरा कम करने और नाइट कर्फ्यू जैसे सुझाव दिए गए हैं। इसके चलते राज्य सरकार केंद्र की एडवाइजरी में छूट का दायरा कम करने और नाइट कर्फ्यू पर विचार कर सकती हैं। विशेष रूप से सार्वजनिक जगहों, धार्मिक स्थलों, मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर छूट का दायरा कम कर सकती है।शादी समेत अन्य समारोह में फिर मेहमानों की संख्या सीमित हो सकती है। बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 21 दिसंबर को सभी राज्यों को ओमिक्रोम को लेकर चेतावनी जारी की थी। इसमें नाइट कर्फ्यू लगाने, जनसभाओं पर रोक लगाने शादी समारोह में छूट का दायरा कम करने आदि कदम उठाने के लिए कहा गया था।