ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
IMG 20211007 WA0214 पुलिस कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, राजस्थान। एस.बी.आई बैंक द्वारा पुलिस कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का गुरुवार को शुभारम्भ हुआ। भारतीय स्टेट बैंक एवं पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित आरसेटी में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने की ।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हौंसले एवं इच्छा शक्ति से हर परिस्थिति का सामना करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस परिवार के सदस्य इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पूरे मनोयोग से नया ज्ञान हासिल करें। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यह प्रशिक्षण प्रारम्भ करने को बेहतर नवाचार बताया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुख्य प्रबन्धक एम.एम.एल. पुरोहित ने आगन्तुकों का स्वागत किया और आरसेटी के उद्देश्यों तथा विकास के आयामों के बारे में बताया। साथ ही बैंक द्वारा आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं कार्ययोजना से अवगत करवाया । सरकारी योजनाओं एवं ग्रामीण व्यक्तियों के लिए सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बैंकिंग के साथ साथ सामाजिक सरोकार के कार्य किए जा रहे है।
भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सुशील कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक संस्थागत जिम्मेदारी के साथ समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। भारतीय स्टेट बैंक देश के आर्थिक विकास लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर उन्होंने बैंक द्वारा हर तबके के लिए दी जा रही बैंकिंग सुविधाओं, सरकारी योजनाओं और सरकार की सम्पूर्ण वित्त समावेशन योजना, ऋण सुविधा तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े बैंकिंग कार्याे की जानकारी दी।कार्यक्रम में डॉ वर्षा तनु, डॉ. सीमा त्यागी ने भी विचार व्यक्त किए।संस्थान निदेशक लालचंद वर्मा ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोरोना की रिपोर्ट : कुल सेम्पल- 845
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 2
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 02
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

प्रशासन गांवों के संग
कृषि विभाग द्वारा अब तक 280 किसानों को वितरित किए मृदा स्वास्थ्य कार्ड
बीकानेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सभी 22 विभागों के अधिकारी शिविरों में पहुंचकर आमजन को राहत प्रदान कर रहे हैं। इसी श्रृंखला में कृषि विभाग द्वारा भी कृषि और कृषक कल्याण के लिए प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कैलाश चौधरी ने बताया कि बुधवार तक आयोजित हुए शिविरों में कृषि विभाग द्वारा मृदा के 428 नमूनों का संग्रहण किया गया है तथा 280 मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों को वितरित किए गए हैं। डिग्गी निर्माण के लिए अब तक 54 आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। वहीं डिग्गी निर्माण के 65 प्रकरणों में प्रशासनिक तथा 9 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई हैं। जल होद निर्माण के लिए अब तक 8 आवेदन पंजीकृत हुए हैं। वही फव्वारा सिंचाई संयत्र के तहत 152 हेक्टेयर के लिए आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। इनमें से 19 प्रकरणों की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। इसी प्रकार ड्रिप सिंचाई संयंत्र का एक, सिंचाई पाइप लाइन के 19 तथा पौध संरक्षण उपकरणों के 121 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कृषि यंत्रों से संबंधित नौ आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हुए हैं। इनमें से आठ की प्रशासनिक स्वीकृतियां जारी कर दी गई हैं। शिविरों के दौरान कृषि से जुड़े प्रचार साहित्य का वितरण किया जा रहा है। वहीं अब तक फसल बीमा योजना के तहत 1 हजार 953 पॉलिसियों का वितरण किया जा चुका है।

नवरात्र स्थापना के पावन अवसर पर आरएलजी संस्थान के बच्चों ने किया मोदी डेयरी प्लाण्ट का भ्रमण

बीकानेर। नवरात्र स्थापना के प्रथम दिन आरएलजी संस्थान के बच्चों ने डॉ. अर्पिता गुप्ता के निर्देशन में जयपुर जोधपुर बाईपास पर स्थित डेयरी के प्लाण्ट का भ्रमण किया। श्री अरूण मोदी ने आये हुए अतिथिगणों को बताया कि उनका परिवार इस व्यवसाय में विगत 50 वर्षों से जुड़ा हुआ है। डेयरी की स्थापना से लेकर अब तक स्वच्छता एवं हाईजीन का किस प्रकार ध्यान रखा जा रहा है, इसके बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जब तक ग्राहक स्वंय नहीं चाहेगा की उसे उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ चाहिये व नकली चीजों का बहिष्कार तब तक मिलावट का यह दौर यूंही चलता रहेगा, इसके लिये ग्राहक का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।

इसके साथ ही अगर खाद्य सुरक्षा व मिलावट का जो भयावह रूप आज हमारे सामने आ रहा है, अगर इसके बारे में जानकारी देने हेतु फूड सेफ्टी एक्ट से सम्बन्धित एक चैप्टर बच्चों की पढ़ाई मे ही शामिल कर दिया जाये तो निश्चित ही यह आगे आने वाली पीढ़ी को खाद्य गुणवत्ता परखने मे सहायक होगा |

एच आर मैनेजर श्री श्याम तिवाड़ी ने आये हुए समस्त प्रतिभागियों को बताया कि डेयरी लगातार खाद्य सुरक्षा के मानकों पर खरा उतरने के लिये प्रयासरत है तथा भविष्य में डेयरी द्वारा इस क्षेत्र में किये जाने वाले अन्य प्रयासो के बारे मे व खाद्य सुरक्षा कानून सम्बंधित जानकारी दी |

इसके पश्चात् डेयरी के प्रयोगशाला अधीक्षक श्री जसवंत सिंह एवं प्रोडक्सन मैनेजर श्री विक्रम सिंह ने सभी बच्चों को उत्पाद को बनाने की प्रक्रिया समझाई | बच्चों ने डेयरी में दूध के गांवो मे इकठ्ठा होने पर उसकी जांच के तौर तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए दूध के बीकानेर स्थित मुख्य प्लाण्ट पर पहुंचने पर पुनः होने वाली जांचों तथा आगे इसके प्रोसेस होने तथा अन्य उत्पाद बनने की सारी प्रक्रिया को देखा व समझा। दूध के अलावा किस तरह दही, छाछ-लस्सी, पनीर, घी, मक्खन, स्क्मि मिल्क पाउडर, पेड़ा, रसगुल्ला, राजभोग व अन्य मिठाईयों का निर्माण हाईजनिक तरीके से किया जाता है इसके बारे में जानकारीयां प्राप्त की।
बच्चों ने अपने मन में उमड़ रहे बालसुलभ प्रश्नों को रखा जिसका डेयरी प्रबन्धकों द्वारा समुचित तरीके से जवाब देकर सन्तुष्ट किया गया। प्रबन्धन द्वारा आने वाले दिनों में और इस क्षेत्र में क्या क्या नवाचार किये जा रहे हैं, इसके बारे में भी बच्चों को विस्तार पूर्वक बताया गया।अंत में सभी बच्चों को गिफ्ट हैम्पर दिये गये और बच्चों ने मातारानी के जयकारे लगाकर वहां से विदा ली।

IMG 20211007 WA0218 पुलिस कार्मिकों के परिवार के सदस्यों के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारम्भ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News