ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 94 कल तीन घंटे से अधिक बिजली बंद रहेगी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख रखाव हेतु रविवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 08:00 बजे से 11:30 बजे तक बाधित रहेगी ।
जिसमे सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबूबरी के अंदर,सैटेलाइट हॉस्पिटल, जस्सूसर गेट, सीताराम गेट के बाहर विश्ववकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनो का मोहल्ला, चुनना भट्टा, कालू मोदी बाड़े के पास, प्रताप बस्ती के पास,कब्रिस्तान,चौंसूंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठरी हॉस्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैंड, पंडित धरम कांटा, ट्यूबवेल न.5, पारीक चौक, कसाईयो की बारी, बिन्नानी चौक, दाऊ जी मंदिर रोड, चुंगरो का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दोपीर, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियो का चौक, आसानियों का चौक, तेली बड़ा, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआ, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कॅशे बारी, मीट मार्केट, नाथूसर बॉस, नया शहर थाना,माहेश्वरी भवन, धर्म नगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती,रेलवे वर्क शॉप, रेलवे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटी आर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउंड के पीछे,बांग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मंडी, चुंगी चौक, जैसलमेर रोड, नाल रोड, असल कॉलोनी,कृष्णा विहार,महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी,गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जलु जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वेलियंट स्कूल, बाबू मार्केट, एमपी कॉलोनी सेक्टर 1 से 17, उन मंडी,पूगल रोड ब्रिज, सरकारी हॉस्पिटल, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फार्म हाउस, लालगढ़ स्टेशन, छत्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली न. ( 1-20), कबीर आश्रम, ओड़ो का मोहल्ला, रेलवे वर्क शॉप, गली न. 23, करनी इंडस्ट्रियल एरिया, करमीसर सेड डी–1, विश्नोई मौहल्ला, जीवन नाथ दगेची सेक्टर एफ, डी. सी, मुरलीघर व्यास कॉलोनी. बहानी की बाडी, भूत नाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुधारों की शमशान, करमीसर रोड, गजनेर रोड़, मुरलीधर सेक्टर 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पैट्रोल पम्प के पीछे, सहारण पेट्रोल पम्प, टाटा मोटर, एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, इण्ड. एरिया बीछवाल आदि एरिया प्रभावित रहेगा ।


Share This News