Thar पोस्ट, बीकानेर -जयपुर। बीकानेर के एक ढ़ाणी में आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। पांचू थाने के कक्कू गांव में बीती रात को करीब ढ़ाई बजे के आसपास ढ़ाणी में आग लग गयी। इस बारे में कक्कू सरपंच हेमेन्द्र सिंह ने बताया कि बीती रात जुगतसिंह की ढ़ाणी में आग लग गयी। जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सरपंच ने बताया कि ढ़ाणी में आग लगने से 10 क्ंिवटल बाजरी,8 क्विंटल मोठ,8 क्विंटल ग्वार,2 क्विंटल गेंहू, 30 क्विंटल के करीब पशु चारा सहित कपड़े,नकदी भी जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू किया गया।
11वां पंजाबी युवक-युवती परिचय सम्मेलन जयपुर में
बीकानेर। श्री भाटिया बिरादरी प्रबंध समिति द्वारा 11वां पंजाबी युवक युवती परिचय सम्मेलन 9-01-2022 को श्री भाटिया बिरादरी प्रबंध समिति द्वारा भाटिया भवन, राजापार्क जयपुर में आयोजित होगा। जानकारी देते हुए राजकुमार भाटिया ने बताया कि समस्त पंजाबी परिवार के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए रजिस्ट्रेशन पवनपुरी सेक्टर 4 में नेहरू बाल उद्यान के पास किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोस्टकार्ड साइज फोटो, 2 पासपोर्ट फोटो, जन्मपत्रिका फोटो आवश्यक है।
जो भी परिवार सम्मेलन में शामिल होना चाहता है वह परिवार जल्दी से जल्दी अपना नाम दर्ज करवाएं ताकि परेशानी ना हो ठहरने की व्यवस्था की जा सके। रजिस्ट्रेशन प्रत्येक रविवार 10:00 बजे से 12:00 बजे तक एवं बायोडाटा देखने के लिए।