ताजा खबरे
भारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारी
IMG 20211104 103411 2 पटाखों की चिंगारी से घर जलकर राख Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर । रायसर के लादूपुरा में रहने वाले सत्यनारायण और नरसीराम मेघवाल ने दीपावली पर अपना घर साफ करके सजाया संवारा था। दीपावली पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का प्रयास तो उन्होंने भी किया लेकिन पटाखों की चिंगारी ने ऐसा तांडव मचाया कि पूरा घर ही जलकर राख हो गया। आग की लपटे देखकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। किसी ने अपने घर से टैंकर लाकर पानी डाला तो किसी ने रेत डालकर बुझाने का प्रयास किया। इस बीच फायर ब्रिगेड को भी सूचना कर दी गई। फायर ब्रिगेड भी समय पर ही पहुंच गई। आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सींथल में भी एक झोपड़ी पूरी तरह जलने की खबर है।


Share This News