ताजा खबरे
IMG 20210218 WA0122 गाय के आंतक को लेकर विरोध प्रदर्शन, नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर के वार्ड संख्या 2 मुरलीधर व्यास नगर मे कल घटित हुई घटना को लेकर आज वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य के नेतृत्व में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया । कल वार्ड संख्या 2 मुरलीधर व्यास नगर में एक आवारा गाय ने महिला को पीछे से भाग कर आते हुए महिला को न केवल गिरा दिया अपितु अपने पैरों से काफी समय तक गाय महिला को रौंदती रही जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । मुरलीधर व्यास नगर में आवारा गायों और पशुओं का आतंक बना रहता है । समय-समय पर वार्ड पार्षद श्रीमती सुधा आचार्य लिखित और मौखिक रूप से प्रशासन को अवगत कराती रही है परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई ।सुधा आचार्य वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 2 के नेतृत्व में निगम में प्रदर्शन किया गया। इस बात पर आक्रोश जताया गया कि लगभग 1:00 बजे तक निगम में कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं थे किस से संपर्क किया जाए, क्या प्रशासन का कोई दायित्व नहीं बनता है? बाद में निगम कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि बीकानेर प्रशासन शीघ्रातिशीघ्र आवारा गाय और पशुओं से निजात दिलाने और सभी प्रकार की समस्याएं जिससे बीकानेर के आमजन को परेशानी हो रही है उनको दूर करने का प्रयास करेगा । सुधा आचार्य के साथ में पार्षद दुलीचंद शर्मा, बजरंग सोखल, जमाना लाल, प्रतीक स्वामी, माणक कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि हिमांशु शर्मा, सुमित शर्मा, जस्सुसर मण्डल अध्यक्ष मुकेश औझा, पावन महनोत, आनंद सोनी, महेश छींपा, नरेश राणा, लक्ष्मण सिंह शेखावत, अमित पुरोहित, गोपाल हर्ष आदि जन उपस्थित थे ।


Share This News