ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20210513 WA0318 कोविड रोगियों के लिए पीबीएम में बेड बढ़ाए जाएँ Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर की आज एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल के सक्रिय सेवा टोली एवं विस्तारक का कार्य देख रहे कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने भी भाग लिया।अपने उद्बोधन में जिला प्रभारी ओम सारस्वत ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ तक जाकर कोरोना मुक्त बूथ का निर्माण करना है, जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित करना है।जहाँ वृद्ध सेवा की आवश्यकता है तो उसकी मदद करनी है, भोजन एवं चिकित्सा के अभाव में कोई व्यक्ति परेशान ना हो इसकी चिंता पार्टी के कार्यकर्ताओं को करनी है। भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया की पीबीएम अस्पताल में 500 मरीजों की भर्ती करने की व्यवस्था है जिसे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। अस्पताल में लगभग 700 बेड में ऑक्सीजन पॉइंट की व्यवस्था है अतः प्रशासन को प्रयास कर 200 रोगियों को ऑक्सीजन गैस सहित चिकित्सा सुविधा देते हुए भर्ती करना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मिलने वाली ऑक्सीजन का कोटा पर्याप्त है और केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल ने पर्याप्त ऑक्सीजन देने का भरोसा दिलाया है।
जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा की पीएम केयर से भेजे गए 40 वेंटीलेटर को कबाड़ के रूप में डाला हुआ था जिनको अब कहीं जाकर ठीक किया गया है, ऐसे ठीक किए गए वेंटिलेटर का लाभ मरीजों के उपयोग हेतु तुरंत लगाए जाने चाहिए।

वर्चुअल बैठक में सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी एवं हर संभव एवं हर परिस्थितियों में अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा कार्य करते रहने का भरोसा जताया।इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना के कारण हुई अनेकों अकाल मृत्यु पर शोक एवं संवेदना प्रकट की, उन्होंने सभी के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की। बैठक में शिवबाड़ी के महंत संवित सोमगिरि जी महाराज, ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठोड आदि के लिए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने पार्टी द्वारा पूर्व में लगाए गए रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने पीबीएम में व्याप्त अव्यवस्थाओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कर समाधान करने का सुझाव दिया।बैठक में डॉ सुषमा बिस्सा, बंशीलाल तंवर, अशोक प्रजापत, अनिल शुक्ला, नरेश नायक , असद रजा अरुण जैन प्रमिला गौतम,निर्मला खत्री, मनीष आचार्य, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, नरसिंह सेवग, अजय खत्री, विनोद करोल, मुकेश ओझा, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, चंद्रप्रकाश गहलोत ने भी विचार रखे।अनुराधा आचार्य, इंद्रा व्यास, कमल गहलोत, शिखरचंद डागा, पुखराज स्वामी, एवं आई टी सेल के सुशील आचार्य, देवदत्त, विस्तारक के रूप में राजेश आचार्य, उमाशंकर सोलंकी, विशाल गोलछा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पानी की किल्लत दूर करने के लिए कल से वंदे मातरम टीम PBM में भी मोर्चा संभालेग

वंदे मातरम टीम के पानी टैंकर सप्लाई व्यवस्था कल से PBM में भी मोर्चा संभाल रही है आज PBM के डॉ परमेंद्र सिरोही और संजय तिवारी ने PBM में पानी की भारी किल्लत और सप्लाई पूरी नहीं हो पाने की वजह से वंदे मातरम टीम को जानकारी दी.वंदे मातरम टीम के मानक लाल भाटी की अगुवाई में कल से रोजाना PBM में पानी के टैंकर भिजवाने की व्यवस्था भी की जा रही है।मंच के राष्ट्रीय Vijay kochar ने PBM प्रशासन को विश्वास दिलाया कि PBM में पानी की कमी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए वंदे मातरम टीम दानदाताओं के सहयोग से रोजाना PBM पानी के टैंकर भेजेगी.


Share This News